झारखंड के हजारीबाग एक्सीडेंटल जोन दनुआ घाटी में हादसा, बिहार के ड्राइवर व खलासी की मौत, ट्रक के उड़े परखच्चे
झारखंड के हजारीबाग में तेज गति से लोहा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. इसमें बिहार के ड्राइवर व खलासी की मौत हो गयी. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का पूरा पार्ट्स एक-एक कर बिखर गया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Jharkhand News, हजारीबाग न्यूज (अजय ठाकुर) : झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण प्रखंड के NH-2 स्थित दनुआ घाटी में एक बार फिर हादसा हुआ है. आज शनिवार को बिहार के चंपारण निवासी ट्रक ड्राइवर उमेश कुमार एवं खलासी चंद्रशेखर कुमार की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रक के परखच्चे उड़ गए.
हुआ यूं कि तेज गति से लोहा से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया था. टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक का पूरा पार्ट्स एक-एक कर बिखर गया. ट्रक पर लदे लोहे के बड़े भाग ने तेज गति के कारण पूरी तरह से वाहन को तोड़ दिया. पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से दोनों के शवों को एकत्रित किया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बहुत देर के बाद घटना स्थल से मिले मोबाइल के माध्यम से मृतकों के लोकेशन एवं नाम पता की जानकारी मिल सकी. थाना प्रभारी बिनोद तिर्की ने बताया कि मोबाइल के जरिये मृतकों को घर वालों को सूचना दे दी गयी है. ड्राइवर ट्रक पर लदा लोहा झारखंड से लेकर बिहार की ओर जा रहा था.
Also Read: शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि कल, JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन इनकी किस छवि से थे प्रभावित
बतातें चलें कि दनुआ घाटी एक्सीडेंटल जोन बन चुका है. यहां अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. यह वही स्थान है जहां करीब ढाई साल पहले महारानी यात्री बस दुर्घटना में 10 लोगों को जान गंवानी पड़ी थी.
Posted By : Guru Swarup Mishra