बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना कराने जा रही यात्री बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई घायल

बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना कराने जा रही यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में एक की मौत हो गई है. जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बस में 30 लोग सवार थे. फिलहाल, सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. यह घटना हजारीबाग के चौपारण में घटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2023 2:41 PM

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : झारखंड के हजारीबाग जिला में रविवार को सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी और 12 से अधिक लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया. गम्भीर रूप घायल लोगों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुई जब यात्री बिहार से रजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना करने जा रहे थे. जिसके बाद बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

कैसे हुआ हादसा

यह घटना हजारीबाग के चौपारण एनएचटू पर घटी है. इस घटना में एक यात्री सिकंदर कुमार यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकी बस में सवार दर्जन भर लोग घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त बस बिहार के जहानाबाद से श्रद्धालुओं को लेकर राजरप्पा मंदिर पूजा अर्चना कराने जा रही थी. बस पर करीबन 30 यात्री सवार होकर बिहार के जहानाबाद से रजरप्पा मंदिर जा रहे थे. इसी बीच पिपरा के पास बस पलट गई. सूचना पाते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर राहत कार्य मे जुट गई. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा गया.

12 से अधिक लोग घायल

घायलों में संजू देवी (उम्र 40) जहानाबाद, जीतू कुमार (उम्र 10), आयुष कुमार, सिकंदर कुमार (उम्र 20), यशोमती देवी (उम्र 60), शुभम कुमार (उम्र 10), वर्षा कुमारी (उम्र 10), राजू कुमार, गांगो देवी 45, लीला देवी 45, रूबी देवी 32, लालागोप 60, विंदेश्वर गोप 65 वर्ष घायल हैं. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर रूप घायल लोगों को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

Also Read: साहिबगंज के इस पहाड़ से निकल रहा ‘खून’ जैसा पानी! पूजा-पाठ करने में जुटे लोग, जानिए क्या है मामला

Next Article

Exit mobile version