नवादा से जमशेदपुर लौट रही यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत, कई घायल

सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल में अहले सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल, यात्री बस ने पीछे से एक चलती ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस के आगे की परखच्चे उड़ गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2023 2:45 PM

चांडिल, हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत टाटा-रांची मुख्य मार्ग एनएच 33 कांदरबेड़ा के पास शुक्रवार की सुबह करीब चार बजे बिहार के नवादा से जमशेदपुर लौट रही तेज रफ्तार यात्री बस ने पीछे से एक चलती ट्रक को टक्कर मार दी. जिससे बस के आगे की परखच्चे उड़ गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया है.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल भेज दिया. जिसमें इलाज के दौरान नवादा के जयरानी देवी (85) व नवादा के इब्राहिमपुर निवासी देवेंद्र यादव (40) की मौत हो गई. वही नवादा के शिव कुमार वर्मा (38), गुनगुन बर्मा (14), प्रतीक वर्मा (09), मधु कुमारी (42) अंशु वर्मा (8), अनमोल कुमार (10) गंभीर रूप से घायल हुआ है. सभी घायल लोग नवादा जिला के हिसुआ थाना अंतर्गत हिसुआ नियर मध्य विद्यालय निवासी है.

Also Read: गिरिडीह में बंद खदान में डूबी 8 साल की मासूम बच्ची, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला बाहर

Next Article

Exit mobile version