कुरसेला, (कटिहार) नेशनल हाइवे 31के कोसी सड़क पुल पर मंगलवार की अहले सुबह ट्रक- स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई भीषण टक्कर में घटना स्थल पर ही छह लोगों की मौत हो गयी. दुर्घटना में तीन गम्भीर रुप से घायल हो गये. घायलों को उपचार के लिये कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मरने वाले सभी स्कॉर्पियो सवार समस्तीपुर के रोसडा निवासी बताये जा रहे है.
दुर्घटना से एनएच 31 लगभग चार घंटे तक जाम रहा, आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. सैकड़ों वाहन फंसे रहे. जानकारी अनुसार स्कॉर्पियो सवार कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया से लड़का देख कर समस्तीपुर रोसड़ा लौट रहे थे. स्कॉर्पियो पर कुल नौ लोग सवार थे. जिनमें चालक सहित छह की मौके पर ही मौत हो गयी. दुर्घटना अहले सुबह चार बजे के करीब घटित हुई.
टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों में से 6 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी संवेदना जतायी है.
बिहार के कटिहार में हुई एक सड़क दुर्घटना में कुछ लोगों की मृत्यु हो जाने की दुखद जानकारी मिली है। मैं उन सभी लोगों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) February 23, 2021
बताया गया कि मृतक अलग-अलग परिवार से है. घायलों में एक की गम्भीर स्थिति बनी हुई है. कुरसेला थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना का सुचना दे दिया है. समाचार प्रेषण तक मृतकों का नाम पता का पहचान नहीं हो सका था. टक्कर से स्कॉर्पियो का परखच्चा उड़ गया. हाइवे पर लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा घटित हुआ है. मृतकों के परिजन कुरसेला थाना नहीं पहुंच पाये है. कटिहार में ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर होने तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
कटिहार में कुर्सेला के पास सड़क हादसे मे 6 लोगों की मौत का समाचार दुखद है।
मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना।
पीड़ित परिवारों को अनुग्रह राशि और घायलों के ईलाज हेतु जिला प्रशासन को निदेशित किया गया है।— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 23, 2021
Posted By: Thakur Shaktilochan