Bihar: बारात जाने के दौरान बांका के 3 बाइक सवार किशोर मुंगेर में सड़क हादसे का शिकार, 2 की मौत, 1 जख्मी
मुंगेर में एक सड़क हादसे ने बांका के दो लोगों की जिंदगी खत्म कर दी. गांव के एक व्यक्ति की शादी के लिए बरात जा रहे बाइक सवार तीन लोग हादसे का शिकार हुए जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है.
बिहार में सोमवार की रात को कई अलग-अलग सड़क हादसे हुए. बांका जिला के फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के गादी राता गांव से बीती देर रात्रि गांव के एक व्यक्ति की बारात जा रहे बाइक पर सवार दो युवक की मौत मुंगेर में सड़क हादसे के कारण हो गयी , जबकि एक अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिनका ईलाज मुंगेर के खड़गपुर अस्पताल में जारी है.
जानकारी के अनुसार गांव के पारो मंडल के पुत्र बबलू मंडल का शादी मुंगेर जिला अंतर्गत खड़गपुर थाना क्षेत्र बनबरसा गांव में होना था.शादी को लेकर सोमवार की देर शाम गांव से बारात निकाली गयी .इसी दौरान एक बाइक पर गांव के तीन युवक बाइक पर सवार होकर बारात निलक गये, लेकिन बारात जाने के दौरान तारापुर थाना क्षेत्र के खड़गपुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार के कारण उनकी बाइक पुल के एक रेलींग जा टकरा गयी.
इस घटना में बाइक सवार सरवन कुमार सिंह(16) पिता शंकर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक अमरजीत कुमार मंडल ( 16) पिता संजय मंडल की मौत ईलाज के दौरान हो गयी. वहीं बाइक पर सवार तीसरा युवक ऋषि कुमार देव (15) पिता देवनंदन यादव का इलाज खड़कपुर अस्पताल में जारी है. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल हो गया है.
Also Read: Bihar News: भागलपुर में भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरे ऑटो में ट्रक ने मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत
बताया जा रहा कि मृतक अमरजीत कुमार तीन भाईयों में सबसे बड़ा था. दूसरा भाई सनी मंडल तीसरा भाई बंटी मंडल माता सुनीता देवी पिता संजय मंडल दादा मुनी लाल मंडल परिवार के अन्य सदस्यों का रो – रोकर बुरा हाल हो गया है.वहीं दूसरा मृतक सरवन कुमार भी अपने तीन भाईयों मे सबसे बड़ा था. जो एक मोटरसाइकिल दुकान में काम करता था. पिता व मां मीना देवी किसी तरस मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चला रहा है.
Posted By: Thakur Shaktilochan
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.