ओडिशा के संबलपुर में बड़ा हादसा, कार के नहर में गिर जाने से 7 लोगों की मौत
Big Accident in Odisha: ओडिशा में बड़ा हादसा हुआ है. संबलपुर जिले में आज यानी शुक्रवार को एक कार के नहर में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दो अन्य घायल हो गये हैं.
Odisha Accident News: ओडिशा में बड़ा हादसा हुआ है. संबलपुर जिले में आज यानी शुक्रवार को एक कार के नहर में गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गयी. वहीं हादसे में दो अन्य घायल हो गये हैं. संबलपुर के उपजिलाधिकारी प्रभास दंसेना ने बताया कि सभी कार सवार एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. इसी दौरान कार नहर में जा गिरी.
Odisha | Seven dead, two injured after a car fell into a canal in Sambalpur district during early hours today. Victims were returning after attending a wedding function: Prabhas Dansena, Sub-Collector, Sambalpur pic.twitter.com/pZIh8k7FFB
— ANI (@ANI) March 31, 2023
बताया जा रहा है कि कुल 11 लोग एक कार में सवार हकोर शादी समारोह से लौट रहे थे. सभी लोग झारसुगुड़ा के लखनपुर प्रखंड लौट रही थी. इसी दौरान कार नहर में जा गिरी. जिससे मौके पर ही सात लोगों की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में संबलपुर जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घायलों में से एक ने बताया कि यह घटना रात करीब 2 बजे की है.
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि कार का ड्राइवर लापता है. फिलहाल, ड्राइवर की तलाश की जा रही है. इधर, पुलिस का कहना है कि अभी इस हादसे के बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.