Jharkhand: चुट्टूपालू घाटी में ट्रेलर ने 5 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत, 5 घायल
रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर ने यहां पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी है. टक्कर मारने के बाद सरिया लदा ट्रेलर खुद भी पलट गया. इस घटना में करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि घायलों में से दो की हालत गंभीर है.
Road Accident: रामगढ़ के चुट्टूपालू घाटी में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर ने यहां पांच गाड़ियों को टक्कर मार दी है. टक्कर मारने के बाद सरिया लदा ट्रेलर खुद भी पलट गया. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. 5 लोगों के घायल होने की खबर है. रांची से रामगढ़ जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा, क्योंकि एक लेन पूरी तरह से ठप हो गयी थी. सरिया नेशनल हाईवे के दोनों तरफ बिखर गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों का रेस्क्यू किया.
पांच गाड़ियों को ट्रेलर ने मारी टक्कर
रांची-पटना मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया. करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय मार्ग को खाली करवाया गया. इस घटना में घायल सभी लोगों को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेलर ने मिनी टर्बो ट्रक को पहले टक्कर मारी, उसके बाद कार को टक्कर मारी और फिर एक-एक कर बुलेट, ट्रेलर और फिर बाइक को टक्कर मारते हुए पलट गया.
तीन घायलों को किया गया रिम्स रेफर
रामगढ़ पुलिस घायलों को इलाज के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेजा. यहां प्राथमिक इलाज के बाद तीन घायलों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. सड़क से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के लिए रामगढ़ पुलिस ने क्रेन मंगवायी. इसके बाद वाहनों को हटाकर रोड को क्लियर किया गया.
दुर्घटना के बाद 8 किलोमीटर तक लगा लंबा जाम
सड़क पर बिखरे सरिया को भी समेटा गया. दुर्घटना की वजह से दोनों ओर लगभग 8 किलोमीटर तक जाम लग गया. गर्मी में जाम की वजह से लोग बेहद परेशान रहे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटवाया गया तथा दिन के लगभग 12 बजे एक लेन को आवागमन के लिए खोला गया. समाचार लिखे जाने तक फोर लेन पूरी तरह से क्लियर नहीं हो पाया है.