साहिबगंज में सड़क हादसा, बाइक और स्कॉर्पियो की टक्कर में दो युवकों की मौत

साहिबगंज में बाइक और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना चली गयी.

By Jaya Bharti | January 19, 2024 1:55 PM
an image

पतना (साहिबगंज), विकास जायसवाल : साहिबगंज जिले के रांगा थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई. घटना शुक्रवार सुबह (19 जनवरी) बरहरवा-हिरणपुर मुख्य मार्ग पर घटी है, जहां स्कॉर्पियो और बाइक की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, हिरणपुर की ओर से एक स्कॉर्पियो बरहरवा की ओर आ रही थी. इसी दौरान रांगा थाना क्षेत्र के बरहरवा-हिरणपुर मुख्य मार्ग के विजयपुर मोड़ के समीप विपरीत दिशा एक मोटरसाइकिल भी जा रही थी. दोनों की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हो गया. राहगीरों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और स्कॉर्पियो दोनों के परखच्चे उड़ गये.

दोनों शवों को थाना ले गई पुलिस

इस सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, बाइक पर सवार दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे राहगीरों ने उठाया और नजदीकी अस्पताल ले गये. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान, रांगा थाना क्षेत्र के माधोपाड़ा सिमल जोड़ी के रहने वाले 42 वर्षीय मामू किस्कू और विजयपुर के रहने वाले 19 वर्षीय संनत सोरेन के रूप में हुई है. इधर,घटना की जानकारी मिलते ही रांगा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर थाना चली गयी.

Also Read: झारखंड: जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा, 6 की मौत, मातम में बदला नये साल का जश्न
Also Read: गिरिडीह में स्कूल बस का एक्सीडेंट, घने कोहरे के कारण ऑटो से हुई टक्कर

Exit mobile version