11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सिवान में बेकाबू बस ने 5 लोगों को कुचला, दो की मौके पर ही मौत, तीन जख्मी

सिवान में एक अनियंत्रित बस ने 5 लोगों को कुचल दिया. बस की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य तीन लोग जख्मी हो गये जिनका इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

बिहार में मंगलवार को सिवान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. मैरवा-सिवान मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित बस ने पांच लोगों को कुचल दिया. बस की चपेट में आकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि तीन लोग जख्मी हो गये हैं. जख्मी लोगों को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां भर्ती करने के बाद उनका इलाज किया गया. वहीं घटना की सूचना मृतकों के स्वजनों को दे दी गयी है. हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवारजनों का बुरा हाल है.

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से जा रही एक बस अचानक धीमी हो गयी और पीछे से आ रही एक बाइक इस दौरान बस से टक्कर खा गयी. इस टक्कर में बाइक सवार तीन में दो युवकों की मौत हो गई. मामला मैरवा थाना क्षेत्र के तितरा गांव के पास का है. वहीं इस हादसे के बाद बस ड्राइवर भागने की कोशिश में गाड़ी तेजी से बढ़ाया. इस दौरान तीन अन्य लोगों को भी रौंदते हुए ड्राइवर फरार हो गया. सभी की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान दो घायलों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. दो घायल इलाज कराने के बाद अस्पताल से चले गये. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतकों की पहचान प्रिंस कुमार उर्फ भीम पिता हरिनाथ यादव और विशाल कुमार के रुप में हुई है.

Also Read: लालू यादव पटना पहुंचे, व्हील चेयर के सहारे एयरपोर्ट से निकले बाहर, तेजप्रताप यादव रहे मौजूद

उधर, शेखपुरा में मंगलवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर घर लौटने के क्रम में दो बाइकों की टक्कर में तीन छात्र-छात्राएं जख्मी हो गये, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह सभी एक बाइक पर सवार होकर बरबीघा के राज राजेश्वर हाइस्कूल से परीक्षा देकर पचना गांव लौट रहे थे. एसकेआर कॉलेज के पास यह घटना हुई. घटना के बाद राहगीरों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. टक्कर मारने के बाद दूसरा बाइक चालक जख्मी हुआ, लेकिन वह मौके से फरार हो गया.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें