बंगाल में दर्दनाक सड़क हादसा, इलाज कराने जा रही मां और दोस्त की मौत, दो अन्य घायल
पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के गलसी बाजार के पास शनिवार की आधी रात में चिकित्सा के लिए जा रही एक कार ट्रक से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
पानागढ़, मुकेश तिवारी. पूर्व बर्दवान जिले के गलसी थाना इलाके के गलसी बाजार के पास शनिवार की आधी रात में चिकित्सा के लिए जा रही एक कार ट्रक से टकरा गई. इस भीषण दुर्घटना में कार में सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों को पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से बरामद कर उन्हें बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि बुदबुद थाना क्षेत्र के सुकांत नगर के निवासी कालो मलाकार की मां मामुनी मालाकर की शनिवार रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब तबीयत बिगड़ गई.
पुरसा ब्लॉक अस्पताल पहुंचे से जा रहे थे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल
कालो ने अपने पड़ोसी और मित्र शंखु मजूमदार से मां की तबीयत खराब होने की बात कर उसे कार लेकर अस्पताल ले जाने को कहा. बताया जा रहा है कि शंखु कार से कालो, उसकी बीमार मां और अर्चना मालाकर को लेकर पहले गलसी के पुरसा ब्लॉक अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सकों ने मामूनी की स्थिति देखकर उन्हें फौरन बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने की हिदायत दी.
पीछे से एक ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर
बताया जाता है कि मध्य रात जब कार लेकर शंखु और कार पर सवार चार लोग बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए जा रहे थे तभी गलसी बाजार पार करने के बाद ब्रिज के पास दो नंबर हाईवे पर ट्रैफिक जाम था, इसी बीच कार के सामने एक ट्रक थी, तभी ट्रैफिक खुला तो पीछे से एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सामने ट्रक के पीछे घुस गई. घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके वारदात पर पहुंच गई तथा ट्रक के पीछे पूरी तरह से घोषित क्षतिग्रस्त कार को किसी तरह बाहर निकाला गया.
Also Read: पश्चिम बंगाल में कल से सभी स्कूल-कॉलेज बंद, जानिए ममता बनर्जी ने क्यों लिया ये फैसला ?
कार को काटकर फंसे हुए लोगों को निकाला गया
कार में फंसे लोगों को कार को काटकर निकाला गया. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 2 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. पुलिस ने मृतकों का नाम शंखु मजूमदार (30) तथा मामुनी मालाकर (55) बताया है. जबकि घायलों का नाम अर्चना मालाकर तथा कालो मालाकर है. इस घटना की सूचना सुकांत नगर आने के बाद से इलाके में मातम पसर गया है. पुलिस लाशों बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दी है. घातक ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है.