लखीमपुर खीरी में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर की टक्कर, दंपति-बच्ची समेत चार की मौत, लापरवाही के कारण कई जान
लखीमपुर खीरी में गुरुवार को यातायात नियमों को ताक में रखने के कारण चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी एक मोटरसाइकिल पर सवार थे. मृतकों में दंपति और उनकी बच्ची सहित एक व्यक्ति शामिल है. हादसा मोटरसाइकिल की ट्रैक्टर से टक्कर के कारण हुआ.
Road Accident In Lakhimpur Kheri: प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के पलियाकलां क्षेत्र में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जनपद में निघासन मार्ग पर बोझवा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास कार और ट्रैक्टर की आमने सामने से भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया.
हादसे में ट्रैक्टर का एक हिस्सा सड़क के किनारे उतर गया और दूसरा हिस्सा पीछे से आ रही मोटरसाइकिल से टकरा गया. हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार महिला, बच्ची समेत चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. चारों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. लखीमपुर खीरी पुलिस ने दुर्घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.
बताया जा रहा है कि जनपद सीतापुर के बिसवां निवासी 32 वर्षीय जाबिर पुत्र अलीशेर पत्नी और बच्ची के साथ अपनी ससुराल त्रिलोकपुर से घर जाने के लिए निकला था. उसका साला चांद सभी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पलिया तक छोड़ने जा रहा था.
चारों यातायात नियमों को दरकिनार करते हुए एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे. इस दौरान बोझवा के पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास हुए हादसे के बाद ट्रैक्टर का एक टुकड़ा मोटरसाइकिल से टकरा गया, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार जाबिर, उसकी पत्नी खुशनुमा, बेटी जन्नत और साले चांद की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसा इतना भयानक था, कि जिसने भी इस दृश्य को देखा, वह सहम गया. दुर्घटन में मासूम बच्ची का एक पैर तक कट गया था. चारों के शव सड़क पर इधर-उधर पड़े थे. टक्कर के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
जानकारी होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने कार और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है. वहीं दुर्घटना की जानकारी मिलते ही जाबिर और चांद के परिजन अस्पताल पहुंचे. शवों को देखकर को परिजन स्तब्ध रह गए. परिवार में मातम का माहौल है.