झारखंड: शादी की खुशियां गम में बदलीं, सड़क हादसे में एक बाराती की मौत, दो लोग घायल
बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के बरकाकाना की हुटवा बस्ती से बारात सिकिदिरी गयी थी. बाराती गाड़ी सुबह बारात लेकर लौट रही थी. इसी दौरान बरकाकाना केंद्रीय विद्यालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बरकाकाना (पंकज सोनी): झारखंड के रामगढ़ जिले में शादी की खुशियां गम में बदल गयीं. सड़क हादसे में एक बाराती की मौत हो गयी, जबकि दो बाराती घायल हैं. रामगढ़ जिले के बरकाकाना केंद्रीय विद्यालय के पास आज मंगलवार सुबह 5 बजे तेज रफ्तार बोलेरो चेकपोस्ट का गार्ड रूम तोड़ते हुए अंदर घुस गयी. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. दो लोग घायल हैं. इन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मृतक का नाम बबलू बेदिया (पिता-स्व. अशोक बेदिया) है. वह रामगढ़ के बरकाकाना की हुटवा बस्ती का रहने वाला था.
लौटने के दौरान बाराती गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले के बरकाकाना की हुटवा बस्ती से बारात सिकिदिरी गयी थी. बाराती गाड़ी सुबह बारात लेकर लौट रही थी. इसी दौरान बरकाकाना केंद्रीय विद्यालय के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ये हादसा सुबह 5 बजे का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि बाराती गाड़ी के ड्राइवर की आंख झपकने से ये हादसा हुआ है.
Also Read: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म
मृतक की होनेवाली थी अनुकंपा पर नौकरी
सड़क हादसे में दो लोग घायल हैं. इनमें रवि बेदिया (पिता-सूरज नाथ बेदिया) एवं सुनील बेदिया (स्व. बिगन बेदिया) शामिल हैं. अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मृतक बबलू बेदिया की अनुकंपा पर नौकरी होने वाली थी. उसे जल्द ज्वाइनिंग लेटर मिलने वाला था. हादसे के बाद शोक की लहर फैल गयी. शादी की खुशियां गम में बदल गयीं.
Also Read: झारखंड : पलामू पुलिस के दो जवानों की हार्ट अटैक से मौत, बिहार के रहने वाले थे दोनों