Road Accident: बरेली में नैनीताल राजमार्ग पर डंपर की टक्कर से मां की मौत, बेटी-बहन घायल, परिवार में कोहराम

बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के मदुरापुर गांव निवासी दीपक की शादी चार वर्ष पहले देवीपुरा गांव में खुशबू से हुई थी. उनकी एक बेटी है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि खुशबू अपने मायके गई थी. उसको बुलाने के लिए दीपक ससुराल गया था.

By Sanjay Singh | December 9, 2023 7:44 PM
an image

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली-नैनीताल हाईवे पर डंपर की टक्कर से कार सवार बीमार महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की बेटी समेत दो लोग घायल है. उनका बरेली में इलाज चल रहा था. वह डॉक्टर से दवा लेने के बाद रामपुर अपने घर लौट रहीं थीं. मगर, डॉक्टर की दवा से इलाज में आराम से पहले ही हादसे में मौत हो गई. इससे मृतक परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी है. रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी शिफा की रीढ़ की हड्डी का इलाज बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में चल रहा था. उनके पति जफर ने बताया कि इलाज कराकर कार अपने घर जा रही थी. कार में उनकी बेटी, ड्राइवर और बहन सवार थी. वह देवरनिया के नैनीताल हाइवे पर सहकारी चीनी मिल सेमीखेड़ा गेट के पास पहुंचे. इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने कार में टक्कर मार दी. सड़क हादसे में शिफा की मौत हो गई. उनकी बेटी बबली और बहन जैनब गंभीर रूप से घायल हो गई. वाहन चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी.पुलिस का कहना है कि परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

एंबुलेंस में शव छोड़कर फरार

बरेली देहात के आंवला थाना क्षेत्र के मदुरापुर गांव निवासी दीपक की शादी चार वर्ष पहले देवीपुरा गांव में खुशबू से हुई थी. उनकी एक बेटी है. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि खुशबू शुक्रवार को अपने मायके गई थी. उसको बुलाने के लिए दीपक ससुराल गया था.वह घर नहीं आया,तो उन्हें लगा कि दीपक वहीं रुक गया होगा. शनिवार को गाजियाबाद निवासी दीपक के भाई रामू के पास दीपक के ससुरालियों का फोन आया, उसे बताया गया कि उसके भाई की तबीयत ठीक नहीं है. रामू ने यह बात अपने पिता को बताई

Also Read: अयोध्या राम मंदिर: प्राण प्रतिष्ठा से पहले गर्भगृह तैयार, कमल के आसन पर विराजमान होंगे रामलला, देखें तस्वीरें

परिजन खुशबू के मायके पहुंचे, तो यहां उन्हें दीपक नहीं मिला. वह खोजते हुए रामगंगा पुल के पास पहुंचे. यहां एंबुलेंस में ससुराली मिले और उन्होंने एंबुलेंस रुकवाई तो आरोपी भाग गए. एंबुलेंस के अंदर दीपक का शव था. यह देख परिजन हंगामा करने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Exit mobile version