झारखंड: हजारीबाग के चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसा, दो की मौत, चार लोग घायल

सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चरही थाना क्षेत्र के हरहद निवासी फुलिया देवी (60 वर्ष) पति स्व झरी महतो की मौत हो गयी. चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एनएचआई की एंबुलेंस से पांच लोगों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. इलाज के क्रम में एक और की मौत हो गयी. चार का इलाज चल रहा है.

By Guru Swarup Mishra | October 16, 2023 6:44 PM

चरही(हजारीबाग)आनंद सोरेन: हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के एनएच-33 के चौदह माइल चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सड़क हादसे में घटनास्थल पर ही चरही थाना क्षेत्र के हरहद निवासी फुलिया देवी (60 वर्ष) पति स्व झरी महतो की मौत हो गयी. इलाज के क्रम में निमाडीह निवासी बंधारी सिंह उर्फ अर्जुन सिंह (65 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों का इलाज चरही के निजी अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा. बताया जा रहा है कि सामान लदे ऑटो ने यात्री भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. इससे ये हादसा हुआ है. पुलिस ने दोनों ऑटो को जब्त कर लिया है.

एक ऑटो ने दूसरे को मारी टक्कर

जानकारी के अनुसार चरही रेलवे ओवरब्रिज के समीप सोमवार की दोपहर लगभग 12:45 बजे पैसेंजर से भरे ऑटो (जेएच 02ए क्यू 4756) को पीछे से सामान लदे दूसरे ऑटो (जेएच 02 बीसी 2654) ने ठोकर मार दी. इससे दोनों वाहन पलट गए. इस क्रम में सवारी भरे ऑटो में सभी यात्री ऑटो में दब गए. सड़क दुर्घटना में घटनास्थल पर ही चरही थाना क्षेत्र के हरहद निवासी फुलिया देवी (60 वर्ष) पति स्व झरी महतो की मौत हो गयी. लोगों ने दोनों वाहनों को सड़क से हटा कर किनारे किया. चरही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और एनएचआई की एंबुलेंस से पांच लोगों को सदर अस्पताल हजारीबाग भेजा गया. इलाज के क्रम में निमाडीह निवासी बंधारी सिंह उर्फ अर्जुन सिंह (65 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि चार लोगों का इलाज चरही के निजी अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: झारखंड:सीएम हेमंत सोरेन ने 827 शिक्षकों को सौंपा नियुक्ति पत्र, बोले-लगातार बहाली से बदल रही स्कूलों की तस्वीर

साप्ताहिक बाजार चरही आ रहा था ऑटो

बताया जा रहा है कि पैसेंजर लेकर ऑटो हरहद गांव से साप्ताहिक बाजार चरही के लिए आ रहा था. जैसे ही ऑटो चौदह माइल एनएच-33 पर पहुंचा कि पीछे से सामान लदे रामगढ़ से आ रहे दूसरे ऑटो (जेएच 02 बीसी 2654) ने सवारी लदे ऑटो को ठोकर मार दी. इससे दोनों वाहन पलट गए. सामान लदा ऑटो चालक मौका देखकर भाग गया. सड़क पर चीख-पुकार मच गयी. गंभीर रूप से चार घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया, जबकि कम गंभीर लोगों का इलाज चरही में किया जा रहा है. दोनों वाहनों को पुलिस बरामद कर थाना ले आई, जबकि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया. घायलों में सारो देवी (पति स्व त्रिलोकी महतो), शुकर भुइयां, शुकर भुइयां की पत्नी तीनों हजारीबाग में इलाजरत हैं. चरही में निजी अस्पताल में इलाजरत महिलाओं में खेदनी देवी, राजो देवी, मनी देवी, शाहिद अंसारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version