12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : पतरातू लेक रिसॉर्ट के समीप सड़क दुर्घटना, एक सीसीएल कर्मी की मौत, 2 घायल

पतरातू लेक रिसॉर्ट के समीप सड़क दुर्घटना में सीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार शर्मा की मौत हो गयी, वहीं उनके दो सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीसीएल हॉस्पिटल, गांधीनगर भेजा गया. वहीं, पुलिस मौके पर जुटी है.

Jharkhand News: रामगढ़ के पतरातू लेक रिसॉर्ट स्थित उच्चरिंगा टर्निंग प्वाइंट के समीप कटुवा कोचा में सड़क दुर्घटना हुआ. ईंट लदे टर्बो ट्रक ने एक कार को टक्कर मारी. इस हादसे में सीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं उनके दो सहयोगी वीरेंद्र कुमार और संजय करकेट्टा गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल दोनाें घायलों को सीसीएल हॉस्पिटल, गांधीनगर, रांची ले जाया गया, वहीं प्रमोद शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतरातू लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ईंट लदे टर्बो ट्रक ने कार को मारी टक्कर

घटना के संबंध में बताया या कि बुधवार की सुबह रांची-पतरातू मुख्य मार्ग पतरातू लेक रिसॉर्ट के समीप उच्चरिंगा टर्निंग प्वाइंट के आगे कटुवा कोचा में ईंट लदे एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दिया. इस हादसे में सीसीएल कर्मी कांके के नगरा टोली निवासी प्रमोद कुमार शर्मा की मौत हो गई. बताया गया कि प्रमोद कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय सुरेंद्र नाथ शर्मा अपने दो साथी रांची के हरमू निवासी वीरेंद्र कुमार (फाइनेंस ऑफिसर) और कांके निवासी संजय केरकेट्टा (ईएनटी स्टाफ) एक कार से एरिया फाइनेंस मैनेजर ऑफिस बरकासयाल आ रहे थे. इसी दौरान रांची की ओर जा रहे ईंट लदे टर्बो ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.

दोनों घायलों को सीसीएल हॉस्पिटल गांधीनगर भेजा गया

इस हादसे में प्रमोद कुमार शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही कार में सवार संजय केरकेट्टा और वीरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद संजीत केरकेट्टा और वीरेंद्र कुमार को कार से बाहर निकाला. सूचना मिलते ही पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और बेहतर इलाज के लिये सीसीएल हॉस्पिटल गांधीनगर, रांची भिजवाया. वहीं, प्रमोद कुमार शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पतरातू लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Also Read: देवघर : राशि गबन के मामले में एसबीआई के रिजनल ऑफिसर सहित 2 दोषियों को 3 साल की सजा, 6 हजार का जुर्माना भी लगा

बरकासयाल जीएम यूनिट में मची खलबली

सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही बरकासयाल जीएम यूनिट में खलबली मच गई. जानकारी मिलते ही तुरंत एरिया फाइनेंस मैनेजर ऑफिस के अधिकारी और स्टॉफ सीएचसी पतरातू पहुंचे. कागजी कार्रवाई के बाद प्रमोद कुमार शर्मा का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल, रामगढ़ भेजा गया. घटना की सूचना मिलते ही यूनियन नेता विंध्याचल बेदिया, सुदेश प्रसाद, रमेश प्रसाद, राजेंद्र साव, राजकुमार यादव, जेएन प्रसाद, गोस्वामी, मनोज कुमार, राजकुमार अहिरवार, सूरज कुमार, शत्रुघन विश्वकर्मा, सूरज कुमार, शशि कुमार आदि प्रखंड चिकित्सालय पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें