Loading election data...

झारखंड के साहिबगंज में पिकअप वैन व बाइक की भिड़ंत, सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक घायल

Jharkhand News: बाइक पर 3 लोग सवार थे. पिकअप वैन से टकराते ही बाइक सवार युवक सड़क से 25 फीट नीचे खेतों में जमे पानी में जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों युवकों को सड़क पर लाया गया. इसके बाद इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2022 1:03 PM
an image

Jharkhand News: झारखंड के साहिबगंज में तालझारी-महाराजपुर तालझारी मुख्य सड़क के कालाझोर के समीप बाइक व पिकअप वैन के आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. एक की हालत गंभीर है. घटना गुरुवार सुबह करीब 8 बजे की है. तालझारी महाराजपुर मुख्य सड़क के कालाझोर के पास महाराजपुर की ओर से आ रही पिकअप वैन दूसरी तरफ़ से आ रही बाइक से आमने-सामने टकरा गयी. इससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों की पहचान जोसेफ टूडू (मिर्जाचौकी भवानी झिरली टोला), दूसरा नारायण किस्कू (तालझारी हरिणकोल) एवं तीसरा युवक रमेश किस्कू (तालझारी कदम टोला) के रूप में की गयी.

इलाज के दौरान दो युवकों की मौत

ग्रामीणों द्वारा सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी के अनुसार बाइक पर 3 लोग सवार थे. पिकअप वैन से टकराते ही बाइक सवार युवक सड़क से 25 फीट नीचे खेतों में जमे पानी में जा गिरे. स्थानीय लोगों की मदद से घायल तीनों युवकों को सड़क पर लाया गया. इसके बाद तालझारी थाना प्रभारी निरंजन कच्छप एवं प्रजापति प्रकाश बाबा को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालझारी लाया गया. तालझारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान जोसेफ टूडू (मिर्जाचौकी निवासी) की मौत हो गई. अन्य दो घायल नारायण किस्कू व रमेश किस्कू को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां सदर अस्पताल साहिबगंज में इलाज के दौरान दूसरे युवक नारायण किस्कू (तालझारी हरिणकोल निवासी) की भी मौत हो गई.

Also Read: Jharkhand News: बंजर जमीन में छायी हरियाली, चना की खेती से किसान लोकनाथ बन रहे आत्मनिर्भर, ये है परेशानी
आईटीआई की परीक्षा को लेकर निकले थे घर से

मृतक नारायण किस्कू के पिता सरकार किस्कू ने बताया कि उनके बेटे के साथ दो दोस्त सुबह ही साहिबगंज के लिए निकले थे. इन्होंने बताया था कि आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे हैं. कुछ देर बाद सूचना मिली कि बेटे का एक्सीडेंट हो गया है. उनकी बेटी का छेंका शनिवार को होने वाला था. मृतक जोसेफ टुडू के पिता शकल टूडू ने बताया कि उनका बेटा साहिबगंज आईटीआई कॉलेज में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. तीन माह पहले ही उसे मोटरसाइकिल डेढ़ लाख रुपये में खरीद कर दी थी.

Also Read: लरका विद्रोह के महानायक वीर बुधु भगत को झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऐसे दी श्रद्धांजलि
पुलिस ने जब्त किया वाहन

तालझारी थाना प्रभारी निरंजन कच्छप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पिकअप वैन बाइक को धक्का मार कर तालझारी की ओर भागा है. थाना पुलिस के द्बारा इस वैन की खोजबीन शुरू की गयी. वाहन पहाड़ किनारे स्थित रोडो बस्ती की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर खड़ी थी. वाहन चालक गाड़ी छोड़कर फरार था. वाहन जब्त कर लिया गया है. बीडीओ साइमन मरांडी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से संपर्क किया और कागजात उपलब्ध कराने की बात कही, ताकि मृतक के परिजनों को सड़क दुर्घटना के लिए मुआवजा का लाभ दिलाया जा सके. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version