Bareilly News: डंपर की टक्कर से कार सवार आढ़ती और राहगीर की मौत, एक की हालत गंभीर
बरेली में एक डंपर की कार से टक्कर में कार सवार आढ़ती और सड़क पार कर रहे राहगीर की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने शव और डंपर को कब्जे में लिया है.
Bareilly News: नैनीताल-बरेली हाईवे पर एक बेकाबू डंपर ने कार में टक्कर मार दी. इससे कार सवार आढ़ती और रोड पार कर रहे राहगीर की मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. हादसे के बाद हाइवे पर भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने शव और डंपर को कब्जे में लेकर भीड़ को नियंत्रित कर रोड से जाम हटा दिया है.
बेकाबू डंपर ने कार में मारी टक्कर
दरअसल, नगर पालिका बहेड़ी के मुहल्ला टांडा निवासी आढ़ती जावेद (35 वर्ष) अपने दोस्त बब्लू निवासी शेरनगर के साथ शुक्रवार रात उत्तराखंड से लौट रहे थे. उनकी कार शाहगढ़ तिराहे के पास पहुंची. अचानक ही तेज गति से डंपर आ गया. बेकाबू डंपर कार को रौंदता हुआ चला गया. इससे कार सवार आढ़ती जावेद और बब्लू घायल हो गए. जबकि डंपर के कुचलने से रोड पार करने वाले लताफ़त (52 वर्ष) निवासी शाहगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई.
इलाज के दौरान आढ़ती जावेद की मौत
कार में सवार दोनों घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यहां इलाज के दौरान घायल आढ़ती जावेद ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल बब्लू की हालत काफी नाजुक है. हादसा होने के बाद भीड़ जमा हो गई. उसने जाम लगाने की कोशिश की. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली.
Also Read: Bareilly News: बरेली में फील्ड अफसर बनकर हजारों की ठगी, जांच में जुटी साइबर सेल
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
पुलिस, ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं. हादसे के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद