Loading election data...

बरेलीः रामपुर रोड पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने अस्पताल के बड़े बाबू की कार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया है. अज्ञात वाहन ने बरेली अस्पताल के बड़े बाबू की कार में जोरदार टक्कर मारी है. बताया जा रहा है एक्सीडेंट में बड़े बाबू को गंभीर चोटें आई हैं. बड़े बाबू को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Shweta Pandey | May 2, 2023 1:14 PM

बरेलीः यूपी के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया है. रामपुर रोड पर ज्ञात वाहन ने बरेली अस्पताल के बड़े बाबू की कार में जोरदार टक्कर मारी है. बरेली अस्पताल में तैनात बड़े बाबू शैलेंद्र सक्सेना हैं. बताया जा रहा है एक्सीडेंट में बड़े बाबू को गंभीर चोटें आई हैं. बड़े बाबू शैलेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें यह हादसा एनएच हाईवे 24 पर हुआ है.

बरेली के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ऑफिस के सीनियर क्लर्क (बड़े बाबू) की कार में रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पर मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. इससे सीनियर क्लर्क की हालत गंभीर है. इसके साथ ही कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

वह रामपुर स्थित अपने घर से बरेली सीएमओ ऑफिस में ड्यूटी पर आ रहे थे. इसी दौरान मिलक-मीरगंज थानों के बीच नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया. हादसे के बाद घायल सीनियर क्लर्क को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. डॉक्टरों ने पैर फैक्चर के साथ ही अन्य चोट भी बताई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही सीएमओ समेत ऑफिस के तमाम अफसर, और कर्मचारी अस्पताल पहुंच गए हैं.

ट्रैक्टर ने बरेली अस्पताल के सीनियर क्लर्क को मारी टक्कर

रामपुर शहर की एकता विहार कॉलोनी निवासी शैलेंद्र सक्सेना बरेली सीएमओ ऑफिस में सीनियर क्लर्क हैं. वह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) का भी कार्य देखते हैं. मंगलवार सुबह शैलेंद्र सक्सेना बरेली सीएमओ ऑफिस में ड्यूटी करने अपनी कार से आ रहे थे. उनकी कार में रामपुर जनपद के मिलक थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे पर पीछे से आती एक तेज गति से ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी. इससे सीनियर क्लर्क को गंभीर चोटें आई हैं.

Also Read: बरेली: रेलवे की फरमान से यात्री परेशान, जननायक एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेन रद्द, 12 पहले से ही हैं कैंसिल
ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राहगीरों की सूचना पर कुछ ही देर बाद मिलक थाना पुलिस आ गई. पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. उन्होंने शैलेंद्र सक्सेना के बरेली सीएमओ में सीनियर क्लर्क होने की जानकारी दी. इसके बाद बरेली के निजी अस्पताल में इलाज को भेज दिया है. उनको शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया. हादसे की सूचना पर सीएमओ ऑफिस में हड़कंप मच गया. सीएमओ भी अस्पताल पहुंचे. इसके साथ ही रामपुर सीनियर के परिजन पहुंच गए हैं. मिलक थाना पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. घायल सीनियर के परिजनों की तरफ से तहरीर मिलने के बाद आरोपी ट्रैक्टर ट्राली के चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने की तैयारी है.

Next Article

Exit mobile version