चक्रधरपुर में सवारी वाहन की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे समेत तीन लोग घायल, बेहतर इलाज के लिए किया रेफर

चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग बुढ़ीगोडा चौक के समीप तेज रफ्तार टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है.

By Nutan kumari | September 28, 2023 12:03 PM

चक्रधरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), रवि कुमार : पश्चिमी सिंहभूम जिले में गुरुवार की सुबह स्कूल आने के क्रम में चक्रधरपुर- सोनुवा मुख्य मार्ग बुढ़ीगोडा चौक के समीप तेज रफ्तार टाटा मैजिक सवारी गाड़ी के चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी घायलों का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8:30 बजे सोनुवा प्रखंड के आसनतलिया पंचायत अंतर्गत एदलबेड़ा गांव निवासी अमन तांती अपने भगाना 11 वर्षीय रोहन तांती व अपनी बहन 13 वर्षीय संजना तांती को स्कूटी में बैठाकर सिलफोड़ी में स्थित जलवे देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पहुंचाने आ रहा था. इसी क्रम में सोनुवा की ओर से तेज रफ्तार आ रही टाटा मैजिक सवारी गाड़ी बुढ़ीगोडा चौक के समीप स्कूटी में सवार स्कूली बच्चों को धक्का मार दिया. जिससे स्कूटी में सवार दो स्कूली बच्चे समेत स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों घायलों को रेफर कर दिया गया.

किसी के पैर तो किसी को आई गंभीर चोट

चिकित्सकों ने बताया कि रोहन तांती का बायां पैर एवं संजना तांती का दायां पैर टूट गया है. जबकि स्कूटी चालक अमन तांती के भी शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. घटना की सूचना पाकर आजसू नेता रामलाल मुंडा, समाजसेवी सदानंद होता, बसंत महतो एवं स्कूल के शिक्षक अनुमंडल अस्पताल पहुंचे. जहां सभी ने भाई लोग की इलाज में मदद की और घायलों को एंबुलेंस की व्यवस्था कर कर रेफर करा दिया गया. मालूम हो कि रोहन तांती वर्ग 3 में एवं संजना तांती वर्ग 6 में अध्यनरत है.

Also Read: रांची के नकटा पहाड़ पर गिरा ठनका, दो पर्यटकों की मौत, छह घायल

Next Article

Exit mobile version