19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, स्कूल बस और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत

यूपी के गाजियाबाद जनपद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मंगलवार को स्कूल बस और कार की टक्कर हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. हादसे के वक्त बस में बच्चे सवार नहीं थे.

Ghaziabad News: गाजियाबाद में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर ग्रेटर नोएडा के निजी स्कूल की बस और कार में जोरदार टक्कर की वजह से ये हादसा हुआ. घटना में छह लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं गंभीर रूप से घायल आठ साल के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक गाजियाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग- 9 पर क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब सात बजे स्कूल बस और एसयूवी कार की भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कार के दरवाजे को कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल में भेजा. अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है घटना में गंभीर रूप से घायल आठ वर्ष के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गनीमत रही कि जिस वक्त हादसा हुआ, स्कूल बस में बच्चे सवार नहीं थे, वरना जनहानि काफी बढ़ सकती थी. पुलिस ने शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेजने के साथ मामला दर्ज कर लिया है. मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों का समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

प्रतापगढ़ में सड़क हादसे में अब तक 12 की मौत

यूपी में सड़क दुर्घटनाओं के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इससे पहले सोमवार को प्रतापगढ़ जनपद में हुए भीषण सड़क हादसे में अब तक 12 व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं कई लोग जख्मी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.

टैंकर और टैंपों में भिड़ंत के कारण ये हादसा हुआ. हादसे के बाद टैंकर से गैस रिसाव के कारण पुलिस ने एहतियात के तौर पर आसपास के घरों को खाली करा दिया. इसके साथ ही सड़क पर आवागमन पूरी तरह से काफी देर तक बंद रखा गया, जिससे कोई अनहोनी नहीं हो.

जिलाधिकारी के निर्देश पर देर रात से चार डॉक्टरों का पैनल शवों का पोस्टमार्टम करने में जुटा हुआ है. आईजी रेंज प्रयागराज चंद्र प्रकाश ने घटना स्थल पहुंच कर जायजा लिया और हादसे में घायलों का बेहतर उपचार कराने का निर्देश दिया. पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें