Loading election data...

Jharkhand News: धनबाद में तेज रफ्तार गैस टैंकर ने तीन वाहनों में मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत, 4 घायल

धनबाद में अनियंत्रित गैस टैंकर ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए गोपालपुर निवासी संजय वर्णवाल को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एंबुलेंस सवार समेत चार लोग घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक एनएच को जाम रखा.

By Guru Swarup Mishra | October 24, 2022 11:22 PM

Jharkhand News: धनबाद जिले के निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा बाईपास (एनएच-2) में सोमवार की रात अनियंत्रित गैस टैंकर ने तीन वाहनों को टक्कर मारते हुए गोपालपुर निवासी संजय वर्णवाल को अपनी चपेट में ले लिया. इससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. एंबुलेंस सवार समेत चार लोग घायल हो गए. आक्रोशित लोगों ने करीब चार घंटे तक एनएच को जाम रखा. सड़क जाम करने वाले लोग जिला प्रशासन व एनएचआई के अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. सूचना मिलते ही विधायक अपर्णा सेनगुप्ता समेत पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.

तेज रफ्तार गैस टैंकर ने मारी टक्कर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्कूटी सवार संजय वर्णवाल मुगमा मोड़ से पूजा कराने को लेकर ब्राह्मण को अपने घर गोपालपुर स्थित निमकी फैक्ट्री ले जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रहे गैस टैंकर (एनएल 01 एल-3379) के चालक ने पहले धनबाद से चितरंजन की ओर जा रही एंबुलेंस (जेएच 09 एल-4617) को जोरदार टक्कर मार दी. उसके बाद एंबुलेंस को घसीटते हुए करीब 50 फीट तक ले गयी. इसी दौरान गोपालपुर जा रहे स्कूटी (जेएच 10 सीजे-2312) सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में स्कूटी सवार संजय वर्णवाल की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

Also Read: Jharkhand News: धनबाद में दिवाली की खुशियां गम में बदलीं, ऑटो पलटने से 2 की मौत, 16 घायल

एनएचएआई की लापरवाही का आरोप

इसके बाद गैस टैंकर ने सामने से आ रहे दूसरे गैस टैंकर (सीजी 04 एन के-9554) में टक्कर मार दी. एंबुलेंस पर सवार चितरंजन निवासी राणा कुमार व उसके पिता व चालक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायल लोगों को इलाज के लिए धनबाद भेज दिया. आक्रोशित लोगों ने एनएच को जाम कर एनएचएआई की लापरवाही का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की.

Also Read: Diwali 2022: झारखंड में दिवाली पर क्यों दी जाती है लाल रंग के मुर्गे की बलि, क्या है मान्यता

हादसे के बाद वाहनों की लंबी कतार

मौके पर उपस्थित मैथन निवासी संजय वर्णवाल (दूसरे व्यक्ति) ने कहा कि घटना के बाद से लगातार उपायुक्त एवं एसडीएम को कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, परंतु उनलोगों ने फोन नहीं रिसीव किया. सूचना पाकर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, निरसा थाना प्रभारी दिलीप यादव, गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी संजय उरांव सहित पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे. विधायक श्रीमती सेनगुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों को भी मुगमा एनएच-2 की स्थिति से अवगत कराया गया है. लगातार वहां दुर्घटना होती रहती है, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. घटना के बाद से एनएच की दोनों ओर चार किलोमीटर तक लंबी कतार लग गई है.

रिपोर्ट: अरिंदम, धनबाद

Next Article

Exit mobile version