झारखंड: बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रहे तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत, पसरा मातम
जानकारी के अनुसार, युवक रौनक करमाली हेसागढ़ा में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर बुलेट पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट उसने अपने आगे चल रही एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
मांडू (रामगढ़), धनेश्वर: झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के पास जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस घर लौट रहे बुलेट सवार तीन युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतकों में राजू साव का 19 वर्षीय पुत्र करण कुमार, कुलदीप साव का 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार और लालदेव करमाली का 19 वर्षीय पुत्र रौनक करमाली शामिल हैं. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक बुलेट पर सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाने के बाद अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान इन्होंने अपने आगे चल रही ट्रेलर को पीछे टक्कर मार दी. इससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
बुलेट पर सवार थे तीनों युवक
झारखंड के रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में आज सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि ये तीनों युवक जन्मदिन की पार्टी मनाकर बुलेट से घर लौट रहे थे. इसी दौरान सड़क हादसे के शिकार हो गए. जानकारी के अनुसार, युवक रौनक करमाली हेसागढ़ा में अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाकर बुलेट पर सवार होकर वापस घर लौट रहा था. इसी बीच रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट उसने अपने आगे चल रही एक ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
बुलेट में लगी आग पर पाया गया काबू
बताया जाता है कि ट्रेलर को पीछे से टक्कर मारने के बाद बुलेट में चिनगारी निकलने लगी. तभी मांडू पुलिस के सअनि दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बाइक में लगती आग पर तुरंत काबू पा लिया. घटना के तुरंत बाद मांडू पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को उठाकर सदर अस्पताल रामगढ़ भिजवाया. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा है.