झारखंड: बड़कागांव में सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत, एक घायल
सड़क हादसे में मृतकों की पहचान चरही के ग्राम कसियाडीह के सरवहा निवासी विजय हेंब्रम की पुत्री शीला अंजलि हेंब्रम (उम्र 27 वर्ष ) एवं सोनू सोरेन के रूप में की गयी है, जबकि घायल की पहचान बड़कागांव के ग्राम पंकरीबरवाडीह निवासी जुगेश्वर साहू के पुत्र किट्टी साव के रूप में की गई है.
बड़कागांव: हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर हजारीबाग रोड स्थित फतहा के पास एक हाइवा ने दो मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया. यह सड़क हादसा सोमवार देर शाम का है. मृतक की पहचान चरही के ग्राम कसियाडीह के सरवहा निवासी विजय हेंब्रम की पुत्री शीला अंजलि हेंब्रम (उम्र 27 वर्ष ) एवं सोनू सोरेन के रूप में की गयी है, जबकि घायल की पहचान बड़कागांव के ग्राम पंकरीबरवाडीह निवासी जुगेश्वर साहू के पुत्र किट्टी साव के रूप में की गई है. हादसे के बाद घायल को रिम्स ले जाया गया, वहीं पोस्टमार्टम के लिए मृतकों के शवों को कटकमसांडी पुलिस हजारीबाग ले गयी. इस हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी.
सड़क हादसे में दो लोगों की हो गयी मौत
हजारीबाग जिले के बड़कागांव के फतहा के पास सड़क हादसा हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है, जबकि एक युवक घायल हो गया है. चरही के ग्राम कसियाडीह के सरवहा निवासी विजय हेंब्रम की पुत्री शीला अंजलि हेंब्रम (उम्र 27 वर्ष ) एवं सोनू सोरेन की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि बड़कागांव के ग्राम पंकरीबरवाडीह निवासी जुगेश्वर साहू के पुत्र किट्टी साव घायल हो गया.
Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन, कही ये बात
हाइवा ने दोनों मोटरसाइकिलों को ले लिया चपेट में
ग्रामीणों ने बताया कि किट्टी साहू ढलाई का काम करके हजारीबाग से बड़कागांव पंकरी बरवाडीह अपना घर लौट रहा था, जबकि शिक्षिका शीला अंजलि हेंब्रम ओडरना मोड़ के आरसी मिशन स्कूल में कंप्यूटर की शिक्षिका थी. स्कूल की छुट्टी होने के बाद उसे एक युवक चरही ले जाने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से लेने आया था. वह अपनी मोटरसाइकिल से शीला अंजलि को लेकर चरही जा रहा था. इस दौरान कोयला लदे हाइवा ने दोनों मोटरसाइकिलों को अपनी चपेट में ले लिया.
Also Read: झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन का 31 अक्टूबर को पलामू दौरा, पांच हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
विरोध में सड़क जाम
ग्रामीणों के अनुसार मृतकों के शवों को कटकमसांडी पुलिस हजारीबाग ले गयी, जबकि घायल युवा किट्टी साव को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. सड़क हादसे के विरोध में ग्रामीणों ने हजारीबाग-बड़कागांव रोड स्थित ओदरना एवं फतहा में सड़क जाम कर दी है. इससे ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद हो गया.
Also Read: झारखंड: अब पलामू के लोग भी देख पा रहे हैं रांची में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण