22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बरेली में शादी की खुशियां मातम में बदलीं, हादसे में दो युवकों की मौत, 15 दिन बाद होना था विवाह

बरेली-दिल्ली हाइवे पर बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है. मगर, वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों से आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है. पुलिस रास्ते में दुकान और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी वाहन को तलाशने में जुटी है.

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक परिवार में शादी की तैयारियों के बीच बाइक सवार दो युवकों की मौत से घर में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. वह दोनों शादी की दावत देकर लौट रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. मृतक शिक्षक की 15 दिन बाद शादी थी. बरेली देहात के अलीगंज थाना क्षेत्र के गैनी गांव निवासी संदीप (29 वर्ष) शाही के लालपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे. वह शाही थाना क्षेत्र के कुल्छा गांव निवासी अपने फुफेरे भाई प्रीतम (20 वर्ष) के साथ शाही से दावत देकर लौट रहे थे. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र की माधौपुर रेलवे क्रासिंग के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार दोनों युवक एक गड्डे में गिर गए. पुलिस ने दोनों युवकों को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा. मगर, इस बीच संदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. प्रीतम की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए. संदीप के चाचा राजवीर ने बताया कि भतीजे संदीप की शादी 9 दिसंबर को थी. दोनों भाई शादी की दावत देने को निकले थे. उनके पास फोन आया था कि आपके बेटों का एक्सीडेंट हो गया और उनको अस्पताल में भर्ती किया गया है. मगर, एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सीसीटीवी कैमरों से तलाशा जाएगा आरोपी वाहन

बरेली-दिल्ली हाइवे पर बाइक में टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में पुलिस जुटी है. मगर, वह नहीं मिला. इसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों से आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है. पुलिस रास्ते में दुकान, और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपी वाहन को तलाशने में जुटी है. इससे जल्द ही आरोपी वाहन के पकड़ने की उम्मीद है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें