झारखंड: RPF अफसरों की स्कॉर्पियो से घायल ग्रामीण की हालत गंभीर, चाईबासा रेफर, हिरासत में सात ग्रामीण
चक्रधरपुर रेल मंडल के जमशेदपुर के एसी सह चक्रधरपुर के प्रभारी एएससी केसी नायक सहित कई अधिकारी स्कॉर्पियो से चक्रधरपुर से मनोहरपुर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे. सोनुवा थाना क्षेत्र के टुनिया मुंडासाई गांव के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से वैशाखु नायक गंभीर रूप से घायल हो गया.
गोइलकेरा(पश्चिमी सिंहभूम), संजय पांडेय: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सोनुवा-गोइलकेरा मुख्य मार्ग पर सोनुवा थाना क्षेत्र के टुनिया मुंडासाई गांव के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से एक ग्रामीण वैशाखु नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. उस समय गाड़ी में आरपीएफ के एसी सहित कई अधिकारी बैठे थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए सोनुवा अस्पताल में भर्ती कराया. गुस्साए ग्रामीणों ने बाइक से गाड़ी का पीछा किया. पीछा करते ग्रामीण महादेवशाल मंदिर पहुंचे, जहां स्कॉर्पियो ड्राइवर(चक्रधरपुर के इतवारी बाजार निवासी सुमित पासवान) के साथ लोगों ने मारपीट की. घटना की जानकारी मिलते ही गोइलकेरा थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मारपीट करने वाले सात ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया. स्कॉर्पियो ड्राइवर का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उसके लिखित बयान के आधार पर गोइलकेरा थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया. सड़क हादसे में घायल ग्रामीण को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया है. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल वैशाखु नायक को इलाज के लिए सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया और इसकी सूचना सोनुवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोनुवा पुलिस अस्पताल पहुंची और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. चिकित्सकों ने घायल वैशाखु नायक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया है.
स्टेशनों का निरीक्षण करने जा रहे थे एसी
चक्रधरपुर रेल मंडल के जमशेदपुर के एसी सह चक्रधरपुर के प्रभारी एएससी केसी नायक सहित कई अधिकारी स्कॉर्पियो से चक्रधरपुर से मनोहरपुर के रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए जा रहे थे. लगभग दिन के 9.45 बजे स्कॉर्पियो टुनिया पहुंची. इसी क्रम में सोनुवा थाना क्षेत्र के टुनिया मुंडासाई गांव के पास स्कॉर्पियो की चपेट में आने से टुनिया गांव निवासी वैशाखु नायक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने घायल वैशाखु नायक को इलाज के लिए सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया. कुछ लोगों ने बाइक से स्कार्पियों का पीछा किया. महादेवशाल मंदिर में चालक को पकड़ लिया. मारपीट करने वाले सातों लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
Also Read: VIDEO: मुठभेड़ में घायल नाबालिग नक्सली को जंगल में छोड़ भागे साथी, झारखंड पुलिस ने ऐसे बचाई जान
सात ग्रामीणों को लिया गया हिरासत में
चालक सुमित पासवान के साथ मारपीट करने वाले सातों आरोपियों को गोइलकेरा पुलिस ने हिरासत में ले लिया. मारपीट करने वाले ग्रामीणों को मौके पर मौजूद आरपीएफ के एसी केसी नायक ने समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि घटना की सूचना गोइलकेरा पुलिस को दे दी गई है. आप लोग चालक के साथ मारपीट नहीं करें, लेकिन आक्रोशित लोगों ने चालक के साथ मारपीट की. इसी दौरान गोइलकेरा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक सुमित पासवान और उसके साथ मारपीट करने वाले टुनिया और बेलपोस गांव निवासी रुसु सोमराय, चंदन सोमराय, चंद्र मोहन सोमराय, हरिश हेम्ब्रोम, आशीष सामाड, अजय नायक और बबलू नायक को हिरासत में लिया है. गोइलकेरा पुलिस ने घायल चालक का गोइलकेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कराया.
घायल ग्रामीण चाईबासा रेफर
चालक के लिखित बयान पर मारपीट करने वाले सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इधर, घायल ग्रामीण को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल वैशाखु नायक को इलाज के लिए सोनुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया और इसकी सूचना सोनुवा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोनुवा पुलिस अस्पताल पहुंची और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. इधर, चिकित्सकों ने घायल वैशाखु नायक की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर कर दिया है.
Also Read: झारखंड: कोडरमा में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, पति व सास को पुलिस ने किया अरेस्ट