लोहरदगा में नहीं रूक रही है सड़क दुर्घटना, नौ माह में 54 की गयी जान, 61 लोग हुए घायल

पिछले नौ माह में हुई मौत में सर्वाधिक वैसे लोग थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था. लोहरदगा के शांति आश्रम और बिजली ऑफिस के बीच बीएस कॉलेज रोड एवं बीआइडी में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2023 7:38 AM

गोपी कुंवर, लोहरदगा:

लोहरदगा जिला में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बढ़ती सड़क दुर्घटना से हर कोई चिंतित है. जिले में लगातार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी भी दी जा रही है. इसके बावजूद सड़क हादसों में कमी नहीं हो रही है. यदि जनवरी से लेकर सितंबर तक की बात की जाये तो लोहरदगा जिला में कुल 82 सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिनमें 54 लोगों की मौत हो गयी.

वहीं 61 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पिछले नौ माह में हुई मौत में सर्वाधिक वैसे लोग थे, जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था. लोहरदगा के शांति आश्रम और बिजली ऑफिस के बीच बीएस कॉलेज रोड एवं बीआइडी में सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं होती हैं.

Also Read: झारखंड के लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में 9 मृतक के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा, DC ने भुगतान की दी स्वीकृति

माह दुघर्टना मौत गंभीर

जनवरी 5 6 2

फरवरी 8 5 4

मार्च 12 9 16

अप्रैल 9 6 6

मई 12 8 5

जून 5 4 1

जुलाई 15 8 12

अगस्त 9 3 8

सितंबर 7 5 7

कुल 82 54 61

Next Article

Exit mobile version