24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली: शहर में सड़क हादसों ने ली 3 की जान, रोडवेज की टक्कर से कार सवार की मौत, जानें कहां क्या घटा

बरेली में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में 3 की मौत हो गई. नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी. इससे कार सवार की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को तीन अलग-अलग हादसों में 3 की मौत हो गई. नेशनल हाइवे पर एक रोडवेज बस ने कार को टक्कर मार दी. इससे कार सवार की मौत हो गई. इसके साथ ही कई लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा अन्य दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के विलवा फार्म के पास फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मडोली निवासी नरेश की सड़क हादसे में मौत हो गई. पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के परिजनों ने बताया कि नरेश अपने दोस्तों के साथ कार से एक दोस्त के घर आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गया था.

यहां घर वापस लौटने के दौरान विलवा फार्म के पास सामने से आ रही एक रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी. इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. उसमे बैठे सभी लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बस फरार हो गई. पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक नरेश की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया.

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

वहीं सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुरा गांव निवासी श्याम बाबू (55 वर्ष) की गांव के पास से गुजर रही रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि श्याम बाबू को लगभग 3 महीने पहले पक्षाघात हो गया था. इलाज के बाद उसकी हालत में सुधार हो गया. कुछ दिनों से घर से बाहर टहलने के लिए जाते थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

साइकिल सवार को ट्रक ने रौंदा

सिरौली थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी गेदन लाल (55 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि गेदन लाल साइकिल से देवगांव निवासी अपनी भतीजी भूरी से मिलने के लिए घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में ढकिया रोड पर पहुंचा. इसी दौरान तेजी से आ रहे ट्रक ने साइकिल को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मगर, हादसों के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें