10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में गैस टैंकर पलटने से NH-6 पर लगा लंबा जाम

road blocked in howrah district of west bengal as gas tanker overturned. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक गैस टैंकर पलट गया. इससे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (NH-6) पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को बागनान के चंद्रपुर इलाके में हुई.

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक गैस टैंकर पलट गया. इससे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (NH-6) पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को बागनान के चंद्रपुर इलाके में हुई.

पुलिस ने बताया कि रायगंज जाने वाले टैंकर का चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इससे राजमार्ग का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया. उन्होंने बताया कि टैंकर में प्राकृतिक गैस थी और यह पूर्वी मिदनापुर जिले से आ रहा था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें