हावड़ा में गैस टैंकर पलटने से NH-6 पर लगा लंबा जाम

road blocked in howrah district of west bengal as gas tanker overturned. पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक गैस टैंकर पलट गया. इससे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (NH-6) पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को बागनान के चंद्रपुर इलाके में हुई.

By Mithilesh Jha | March 12, 2020 4:38 PM

हावड़ा : पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक गैस टैंकर पलट गया. इससे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग-6 (NH-6) पर कई घंटे तक यातायात बाधित रहा. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि घटना बुधवार को बागनान के चंद्रपुर इलाके में हुई.

पुलिस ने बताया कि रायगंज जाने वाले टैंकर का चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी. इससे राजमार्ग का एक हिस्सा ब्लॉक हो गया. उन्होंने बताया कि टैंकर में प्राकृतिक गैस थी और यह पूर्वी मिदनापुर जिले से आ रहा था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version