खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई से टोकलो होते हुए चक्रधरपुर तक का सफर और भी सुहाना होगा. पथ निर्माण विभाग की ओर से करीब 4.96 करोड़ रुपये खर्च कर कुचाईं से गोपीडीह चौक तक राइडिंग क्वालिटी में सुधार सह सड़क का सौंदर्यीकरण कार्य किया जायेगा. शुक्रवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने कुचाई चौक के समीप शिलान्यास किया. शिलन्यास के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कुचाई-टोकलो-चक्रधरपुर पथ में कुचाईं से गोपीडीह चौक तक सड़क के राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य अगले तीन माह में पूरा कर दिया जायेगा. इससे क्षेत्र के बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी. बताया गया कि इस सड़क में करीब साढ़े छह किमी की विशेष मरम्मत की जायेगी. खरसावां-कुचाई से बड़ी संख्या में लोग चक्रधरपुर जाने के लिये इस सड़क से आवागमन करते हैं.
जनता से किये वायदे हो रहे हैं पूरे
विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि जनता से किये हुए वायदों को पूरा कर रहे हैं. श्री गागराई ने क्षेत्र के विकास में लोगों से मार्गदर्शन व सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि खरसावां विधानसभा क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सिंचाई हर क्षेत्र में कार्य हो रहा है. राज्य सरकार जनता के सपनों को साकार कर रही है. इस दौरान विधायक ने उपस्थित लोगों को आगामी कार्य योजनाओं की भी जानकारी दी. खरसावां विधानसभा क्षेत्र में आरसीडी विभाग के सड़कों की राइडिंग क्वालिटी में सुधार कार्य किया जा रहा है. जर्जर हो चुके ग्रामीण सड़कों का भी जीर्णोद्धार किया जा रहा है. गागराई ने कहा कि क्षेत्र में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के विकास को भी रफ्तार मिलेगी.
मौके पर ये रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य जींगी हेंब्रम, विधायक प्रतिनिधि नायडू गोप, सांसद प्रतिनिधि विजय महतो, कमर सिंह मुंडा, धर्मेंद्र मुंडा, अमर सिंह हांसदा, मंगल सिंह मुंडा, प्रदीप सिंहदेव, सत्येंद्र कुम्हार, दुलाल स्वांसी, मनोज मुदैया, पार्वती गागराई, पार्वती महतो, घनश्याम सोय, राहुल सोय, लाबूराम सोय, विरेंद्र सोय समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.