26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: खरसावां क्षेत्र में सड़क जर्जर, नहीं ले रहा कोई सुध, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां के देहरीडीह से श्रीरामचंद्रपुर तक सड़क जर्जर है. इसके निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं गया है. इसी को लेकर वृहद झारखंड जनाधिकार मंच ने खरसावां बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है.

सरायकेला-खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां प्रखंड के देहरीडीह के श्रीरामचंद्रपुर तक की जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग को लेकर वृहद झारखंड जनाधिकार मंच ने खरसावां बीडीओ गौतम कुमार को ज्ञापन सौंपा. मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि अलग झारखंड अलग राज्य बनने के 22 साल बाद भी देहरीडीह से श्रीरामचंद्रपुर तक की सड़क की जीर्णोद्धार नहीं हो सकी है. सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है.

प्रखंड मुख्यालय से करीब, फिर भी किसी ने नहीं लिया सुध

इस सड़क से होकर देहरीडीह, आनंदडीह, श्रीरामचंद्रपुर, जोजोडीह, गालूडीह, रेगडीह, सामुडीह, संकोडीह, बाईडीह समेत तीन से चार पंचायत के लोग प्रखंड मुख्यालय आते हैं. ग्रामीण इसी सड़क से होकर ही अस्पताल एवं बाजार भी आते हैं. यह सड़क प्रखंड मुख्यालय के करीब होने के बाद भी इस सड़क की जीर्णोद्धार कराने का कोशिश किसी भी जनप्रतिनिधि ने नहीं किया.

Also Read: PHOTOS: झारखंड में ‘मौत की सड़क’, इन 52 ब्लैक स्पॉट्स पर होती हैं सबसे ज्यादा मौतें

सड़क के जीर्णोद्धार नहीं होने धरना प्रदर्शन की चेतावनी

बिरसा सोय ने प्रशासन से तीन माह के भीतर सड़क का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर तीन माह के भीतर सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हुआ, तो हजारों ग्रामीणों के साथ प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे. सड़क जीर्णोद्वार की मांग को लेकर बीडीओ को सौंपे ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से मंच के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय के अलावा आनंदडीह के ग्राम प्रधान भरत उरांव, मंच के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष लॉरेंस जोजो, केंद्रीय महासचिव ज्योतिष महाली, राजेश तियू, युवा मंच के जिलाध्यक्ष बिरसा बंकिरा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष राजू मुंडा, सोना गागराई, टिंकू हेंब्रम, सोमा उरांव, लालमोहन पड़ेया, सुरेश कुजूर आदि उपस्थित थे. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं डीसी को भी भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें