6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: मुंगेर में कारोबारी की हत्या के विरोध में सड़क जाम, ग्रामीणों व परिजनों का प्रदर्शन

मुंगेर में गुरुवार रात मसाला कारोबारी की अज्ञात अपराधियों के द्वारा हत्या किये जाने के विरोध में मुंगेर में ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने सड़क जाम किया. शुक्रवार को मुंगेर सीताकुंड पथ पर शव को रखकर जाम किया गया.

मुंगेर में गुरुवार रात मुबारकचक निवासी मोहम्मद इमरान की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को मुंगेर सीताकुंड पथ के सदर ब्लाक के सामने शव को रखकर जाम कर दिया.

टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त

जाम के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित रही. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने कृषि विज्ञान केंद्र से लेकर सदर ब्लॉक तक कई जगह टायर जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. जाम कर रहे ग्रामीण व मृतक के परिजन हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी तथा मुआवजे की मांग कर रहे थे.

2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही

इस दौरान दर्जनों वाहन जाम टूटने का इंतजार कर रहे थे. जाम के कारण दफ्तर जाने वाले लोगों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को जाम के कारण रास्ता बदलना पड़ा. जाम में फंसे लोग जाम टूटने का इंतजार करते रहे . लगभग 2 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

Also Read: Bihar News: मुंगेर में शादी समारोह से लौट रहे कारोबारी को गोलियों से किया छलनी, मौके पर मौत
जानें पूरा मामला

बता दें कि मोहम्मद इमरान मिर्जापुर बरदह दावत पर गए थे.वहां से लौटने के दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे मुबारकचक गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात की. लेकिन जाम कर रहे लोग जाम हटाने को तैयार नहीं थे.

मसाले का कारोबार करता था युवक

जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि इमरान तीन भाइयों में सबसे बड़ा था. इमरान मसाला का व्यवसाय करता था. उसी पर उसका पूरा परिवार का जीविकोपार्जन होता था. इमरान के हत्या के बाद उनका परिवार का भरण पोषण कैसे होगा यह चिंता का विषय है.

मुआवजा की मांग

साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि ऐसी परिस्थिति में जिला प्रशासन को इमरान के परिजनों के लिए अविलंब मुआवजा की व्यवस्था करनी चाहिए. जिससे उसके परिवार का भरण पोषण हो सके. वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेश कुमार के आश्वासन पर जाम को हटाया गया. जाम करने वालों में उनकी बहन, पत्नी के अलावा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें