हजारीबाग में चल रहा सड़क सुरक्षा अभियान, यातायात नियमों का उल्लंघन किया तो कटेगा चालान
सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली 19 जनवरी को निकलेगी. 18 जनवरी को कार्ड प्ले और पंपलेट वितरण होगा, 20 जनवरी को सोशल मीडिया कवरेज, 21 जनवरी को हेल्थ चेकअप कैंप, 22 जनवरी को चालकों को गुलाब देकर यातायात नियमों के पालन करने के लिए उत्साहित किया जायेगा.
Hazaribagh News: हजारीबाग जिले में एक महीने तक सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जायेगा. यह 15 फरवरी तक चलेगा. किसी प्रकार के वाहन चलाते समय इयर फोन का इस्तेमाल, मोबाइल से बातचीत करते पकड़े जाने पर जुर्माना लिया जायेगा. वहीं, सुरक्षा मानक को पूरा करने के लिए छोटी-बड़ी गाड़ियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जा रहे हैं. डीटीओ, एमवीआई व सड़क सुरक्षा समिति के कर्मी शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलायेंगे. इस दौरान ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने पर भारी जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही चालान काटे जायेंगे. गांव में बीडीओ को नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने की जिम्मेदारी मिली है. परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 15 फरवरी तक जिले भर में सड़क सुरक्षा अभियान चलेगा. डीटीओ बैद्यनाथ कामती व एमवीआई गोपीनाथ दे ने प्रेस कांफ्रेंस कर अभियान की जानकारी दी. बताया कि अभियान के दौरान पहले गुलाम का फूल देकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने का आग्रह होगा. इसके बाद भी यातायात नियम का पालन नहीं किया तो चालान काटे जायेंगे. जानबूझकर कर ट्रैफिक रुल्स तोड़ने पर जुर्माना राशि वसूला जायेगा. अधिकारियों ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट की जांच हो रही है. रेस ड्राइविंग, ट्रिपल लोड व ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने पर चालान काटे जायेंगे. साथ ही नो पार्किंग जोन में गाड़ी लगाने पर कार्रवाई होगी.
स्कूलों में प्रतियोगिता
स्कूलों में प्रतियोगिता शुरू है. क्विज में पहले विद्यार्थियों को यातायात नियम की जानकारी मिल रही है. इसके तुरंत बाद यातायात से जुड़े सवाल के सही जवाब देने पर विद्यार्थियों को सम्मानित किया जा रहा है. डीटीओ ने कहा कि शहर व आसपास के सभी छोटे-बड़े स्कूलों में 15 फरवरी तक क्विज चलाकर जागरूकता अभियान फैलाना है.
Also Read: हजारीबाग में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाली
बाइक रैली 19 को
सड़क सुरक्षा जागरूकता बाइक रैली 19 जनवरी को निकलेगी. 18 जनवरी को कार्ड प्ले और पंपलेट वितरण होगा, 20 जनवरी को सोशल मीडिया कवरेज, 21 जनवरी को हेल्थ चेकअप कैंप, 22 जनवरी को चालकों को गुलाब देकर यातायात नियमों के पालन करने के लिए उत्साहित किया जायेगा. वहीं, 26 जनवरी को शहर के ऐतिहासिक कर्जन ग्राउंड में परिवहन विभाग की ओर से सुरक्षा अभियान पर झांकी निकाली जायेगी. 28 जनवरी को बस स्टैंडों में जागरूकता अभियान चलेगा. 30 जनवरी को चौक-चौराहों पर यातायात से जुड़े सवालों को लेकर भाषण प्रतियोगिता के साथ लघु फिल्म (मुवी) दिखाया जायेगा. जगह-जगह वाहनों को रोककर चालकों की आंखों की जांच होगी. सभी के बीपी का चेकअप होगा. 15 फरवरी तक समय-समय पर प्रभातफेरी निकाली जायेगी. नो हेलमेट, नो सीट बेल्ट पर नो पेट्रोल जैसे आग्रह कार्यक्रम चलेगा.
बैद्यनाथ कामती ने कही यह बात
सड़क सुरक्षा अभियान चलाकर आम लोगों में यातायात के नियमों को पालन करने की आदत बनाना उद्देश्य है. वर्ष 2026 में केंद्र सरकार ने रोड सेफ्टी स्कीम बनाया है. इसके बाद 2017 से अब-तक सड़क दुर्घटनाओं में पहले के अपेक्षा कमी दर्ज हुई है. हिट एंड रन लाकर सरकार दुर्घटनाओं को कम करने का प्रयास किया है. बैद्यनाथ कामती, डीटीओ, हजारीबाग.
Also Read: हजारीबाग : ट्रेलर ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर, बच्ची की मौत