Loading election data...

Jharkhand News: गांधी जयंती पर सड़क सुरक्षा पेंटिंग प्रतियोगिता, ऐसे करें अप्लाई, ‍विजेता होंगे पुरस्कृत

Jharkhand News : गांधी जयंती पर पश्चिमी सिंहभूम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवावर्ग या दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग भेज सकते हैं.

By Guru Swarup Mishra | September 20, 2022 10:58 PM

Jharkhand News : गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. इच्छुक प्रतिभागी इसके लिए ईमेल आईडी roadsafety.chaibasa@gmail.com पर पेंटिंग भेज सकते हैं. फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवावर्ग या दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा पर पेंटिंग भेज सकते हैं. चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

पेंटिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इच्छुक प्रतिभागी पेंटिंग की स्कैन पीडीएफ कॉपी को जिला सड़क सुरक्षा की ईमेल आईडी roadsafety.chaibasa@gmail.com पर भेज सकते हैं. पश्चिमी सिंहभूम जिले के जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देश पर जिला परिवहन द्वारा सड़क सुरक्षा के विषय पर नागरिकों में जागरूकता फैलाने के लिए गांधी जयंती (02 अक्टूबर) के शुभ अवसर पर चाईबासा जिले में सड़क सुरक्षा से संबंधित पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

Also Read: इंडियन सुपर लीग के मैच 11 अक्टूबर से, टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू, बॉक्स ऑफिस पर कब से मिलेंगे टिकट

पेंटिंग का विषय

फैशन के स्वैग में सड़क सुरक्षा की अवहेलना करता युवावर्ग

दैनिक गतिविधियों के बीच सड़क सुरक्षा

इन दोनों में से किसी भी एक विषय पर पेंटिंग कर अपना नाम, पता, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर लिख कर पेंटिंग की scan pdf कॉपी को जिला सड़क सुरक्षा के email Id- roadsafety.chaibasa@gmail.com पर भेज सकते हैं. इच्छुक प्रतिभागी भाग लेने के लिए 02 अक्टूबर तक अपनी पेंटिंग A4 साइज पेपर या A3 साइज पेपर में बनाकर भेज सकते हैं.

Also Read: Durga Puja 2022: झारखंड में यहां मूर्तिकार नहीं, श्रद्धालु ही बना रहे मां दुर्गा की इकोफ्रेंडली प्रतिमा

पेंटिंग प्रतियोगिता में चयनित विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. प्रथम आने वाले विजेता को 2500 रुपये, द्वितीय विजेता को 1500 रुपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 1000 रुपये देकर पुरस्कृत किया जायेगा. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी इन नंबरों 7004000537,7004275916, 9471367427 पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version