Loading election data...

खूंटी : विशिष्ट जनजातीय क्षेत्रों में प्राथमिकता पर बनेगी सड़कें

प्रयास किया जा रहा कि स्वीकृति के एक साल के अंदर ही वहां की सड़कें बना दी जायेगी. वहीं नदी-नाला से जो क्षेत्र कटे हुए होंगे, उन्हें भी पुल बना कर जोड़ दिया जायेगा. यानी विशिष्ट जनजातीय समूहों को पूरी तरह कनेक्टिविटी देने का प्रयास होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2023 2:07 AM

खूंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 15 नवंबर को खूंटी से विशिष्ट जनजातीय समूहों के लिए पीवीटीजी मिशन शुरू की थी. इसके बाद से इस दिशा में कार्रवाई शुरू की गयी है. इसके तहत झारखंड के 17 विशिष्ट जनजातीय बहुल जिलों में सड़क निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग को लक्ष्य दिया जायेगा. इस लक्ष्य के आधार पर ही झारखंड सड़क योजनाओं का प्रस्ताव तैयार करेगा. प्रस्ताव भारत सरकार भेजा जायेगा. वहां प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से योजनाओं को स्वीकृत कराया जायेगा.

प्रधानमंत्री ने की थी खूंटी में पीवीटीजी विकास मिशन की शुरुआत

प्राथमिकता के आधार पर सारे क्षेत्रों की कच्ची सड़कों को पक्का कर दिया जायेगा. इसके लिए झारखंड से पदाधिकारी दिल्ली जायेंगे. वहीं बैठक में झारखंड के लिए लक्ष्य तय होगा. इसके आधार पर सारे 17 जिलों में सर्वे कराया जायेगा. जहां-जहां इस समूह के लोग बसे हुए हैं, वहां पर सड़क निर्माण की दिशा में कार्रवाई की जायेगी. यह भी प्रयास किया जा रहा कि स्वीकृति के एक साल के अंदर ही वहां की सड़कें बना दी जायेगी. वहीं नदी-नाला से जो क्षेत्र कटे हुए होंगे, उन्हें भी पुल बना कर जोड़ दिया जायेगा. यानी विशिष्ट जनजातीय समूहों को पूरी तरह कनेक्टिविटी देने का प्रयास होगा.

Also Read: हेमंत सोरेन आज खूंटी में, लाभुकों से करेंगे ऑनलाइन बात, झामुमो कार्यकर्ताओं में उत्साह

Next Article

Exit mobile version