बरेली में बैलगाड़ी से कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का रोड शो, बोले- देश के लिए कांग्रेस बहुत जरूरी
UP Election 2022 : बरेली में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बैलगाड़ी से रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के लिए कांग्रेस बहुत जरूरी है.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शहर सीट के प्रत्याशी केके शर्मा और कैंट प्रत्याशी मुहम्मद इस्लाम बब्बू के समर्थन में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बैलगाड़ी से रोड शो किया. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत हुआ. प्रमोद कृष्णम ने देशहित के लिए कांग्रेस का वोट मांगा. उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के लिए कांग्रेस काफी जरूरी है.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केके शर्मा के लिए मांगे वोट
शहर विधानसभा के किला क्रासिंग पर संत शिरोमणि श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम का जोरदार स्वागत हुआ. किला क्रॉसिंग से बड़े बाजार में रास्ते भर लोगों से जनसंपर्क कर शहर उम्मीदवार केके शर्मा के लिए वोट मांगे. आचार्य प्रमोद ने लोगों से अपील कर कांग्रेस को देशहित में वोट देने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने केके शर्मा को टिकट दिया है. आप लोग वोट देकर जिताएं.
Also Read: बरेली की आंवला में 17 साल पहले आरके शर्मा ने रोकी थी धर्मपाल सिंह की हैट्रिक, अब फिर दोनों आमने-सामने
विश्व में पहचान बनेगी गंगा जमुनी तहजीब
कांग्रेस नेता ने पत्रकारों से बात कर भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है, जिसे अब जनता समझ चुकी है. मेरा संकल्प है कि बरेली की गंगा-जमुनी तहजीब को पूरे विश्व में मिसाल के तौर पर स्थापित करवाऊं. इस दौरान प्रेम प्रकाश अग्रवाल, राजेन्द्र सागर, दिनेश दद्दा आदि मौजूद थे.
Also Read: बरेली को सपा-बसपा ने जलाया दंगों की आग में, भाजपा में मुहब्बत से रहते हैं सभी: पीएम मोदी
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली