UP News : रोडवेज कर्मियों का ऐलान, बर्दाश्त नहीं किया जाएगा निजीकरण, आंदोलन की दी धमकी, जानें और क्या बोले…
बरेली में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध किया. उनका कहना है कि निजीकरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आंदोलन की धमकी दी.रोडवेज कर्मियों ने जल्द सड़क पर उतर कर प्रदर्शन की चेतावनी दी.
बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में बुधवार को रोडवेज (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) के कर्मचारियों ने निजीकरण का विरोध किया.बोले, निजीकरण को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.उन्होंने निजीकरण के विरोध में नारेबाजी की.इसके साथ ही आंदोलन की धमकी दी.रोडवेज कर्मियों ने जल्द सड़क पर उतर कर प्रदर्शन की चेतावनी दी.यूपी रोडवेज को लंबे समय से निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है.इसको लेकर कर्मचारी समय समय पर धरना देते हैं.इसको लेकर बुधवार को भी उत्तर प्रदेश रोडवेज इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले पुराने रोडवेज बस अड्डे पर बड़ी संख्या में कर्मचारी एकत्र हुए.उन्होंने आमसभा कर निजीकरण का विरोध किया.निजीकरण के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.कर्मचारियों के नारों से रोडवेज गूंज उठा.उन्होंने, अभी तो ली अंगड़ाई है, आगे और लड़ाई है, के नारे लगाए. संगठन के प्रांतीय मंत्री तेज बहादुर शर्मा ने परिवहन निगम की स्थिति से अवगत कराया.बोले, कर्मचारियों की 18 सूत्रीय मांगों का निस्तारण नहीं किया गया,तो यूपी रोडवेज इंप्लाइज यूनियन 21 दिसंबर को लखनऊ मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन करेगा.प्रांतीय अध्यक्ष बीडी मिश्रा ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी रोडवेज कर्मियों ने अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया.इसके बाद भी अन्य विभागों की तुलना में रोडवेज कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.बस अड्डों को निजी हाथों में सौपने की कोशिश चल रही है.यह कर्मचारियों के साथ छल है.
लखनऊ बड़ी संख्या में पहुंचने का आह्वान
रोडवेज कर्मियों से कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में 21 दिसंबर को लखनऊ पहुंचने की बात कही.इसमें प्रदेश भर से कर्मचारी शामिल होंगे.कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडी मिश्रा,और संचालन रविंद्र पांडे ने किया.इस दौरान राजकुमार तोमर, केएस बाजपेई, कौशल चंद्र पांडे, जगवीर सिंह, रियाज़ हुसैन, जगवीर सिंह समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद