25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरी दुल्हन ने बरेली के युवक को एप के जरिए प्रेम जाल में फंसाया, निकाह के 35 दिन बाद नकदी-जेवर लेकर फरार

एप पर एक शादीशुदा 3 बच्चों की मां ने प्रेम जाल में फंसा लिया.इसके बाद महिला ने गैंग के सदस्यों की मदद से युवक से निकाह किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के धौरेरा माफी निवासी अविवाहित फैजिल उर्फ फैसल को एप पर एक शादीशुदा 3 बच्चों की मां ने प्रेम जाल में फंसा लिया.इसके बाद महिला ने गैंग के सदस्यों की मदद से युवक से निकाह किया. महिला निकाह (शादी) के 35 दिन बाद 3 लाख का जेवर, और नकदी लेकर फरार हो गई. अब गैंग के सदस्य युवक को ब्लैकमेल कर रहे हैं. पीड़ित युवक ने लुटेरी दुल्हन के साथ गैंग के सदस्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

छिपकर निकाह का ड्रामा किया, मांगी रंगदारी

फैजिल उर्फ फैसल ने पुलिस को बताया कि उनकी एक एप पर पीलीभीत के बीसलपुर खानपुर गांव निवासी सोनम खान से दोस्ती हो गई थी. सोनम ने खुद को कुंवारी बताया.इसके बाद जनवरी में पहली बार बरेली मिलने आई. और फरवरी में उसने मोबाइल गिफ्ट किया था. लुटेरी दुल्हन 11 मार्च को मौलाना अकील अहमद के पास ले गई. यहां गैंग के सदस्यों ने उनका निकाह कराया. निकाह के बाद नरियावल में किराए के कमरे में रहने लगे. फैजिल ने परिजनों से छिपकर यह निकाह किया था, इसलिए वह घर आता-जाता रहता था. निकाह में उसने सोनम को तीन लाख रूपये के जेवर दिए.इसके साथ ही 70 हजार रुपये कमरे में रखे थे. सोनम जेवर और नकदी लेकर 15 अप्रैल को फरार हो गई. इसके बाद पत्नी सोनम की तलाश की.मगर वह नहीं मिली.

चाचा को फोन कर धमकाया तो मामला थाना पहुंचा

जानकारी करने पर पता चला कि सोनम शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है. कुछ दिन बाद सोनम मिली. जेवर और नकदी की मांग तो उसने जेल भिजवाने की धमकी दी. इसके साथ ही 6 लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगी . 26 मई को फैजिल के चाचा के मोबाइल नंबर पर कॉल आई.इसमें रंगदारी मांगी गई, चाचा ने रंगदारी मांगने की कॉल रिकॉर्ड कर ली.गुरुवार को इज्जतनगर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.पीड़ित फैजिल ने बताया कि उसका पति गुड्डू भी गैंग में शामिल है. यह सभी मिलकर अविवाहित युवकों को फंसाते हैं.इसके बाद ब्लैकमेल कर रूपये वसूलते हैं.

रिपोर्ट: मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें