बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में गन प्वाइंट पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरों के पास से लूट की बाइक, मोबाइल और नकदी बरामद किया है. इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया है. बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी गुलचम उर्फ रजत, मकरंदपुर गांव निवासी निखिल यादव को रविवार को भोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया.
पुलिस ने गुलचम उर्फ रजत के पास से तलाशी के दौरान लूट का एक मोबाइल फोन, नकद 4500 रुपये और निखिल यादव से लूट के 2000 रुपये, एक अन्य घटना में लूट के 2500 रुपये बरामद किया गया है. पुलिस को पूछताछ में गुलचम उर्फ रजत ने बताया कि 4-5 दिन पहले करीब 8.30 बजे मकरन्दापुर के पास एक बाइक सवार से निखिल के साथ मोबाइल फोन, 12 हजार रुपये छीने थे. इसके बाद हम दोनों ने आधे-आधे बांट लिए थे.
Also Read: बरेली में फांसी पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जानें पूरा मामला
दोनों के हिस्से में 6-6 हजार रुपये आए थे. उन्होंने बताया कि लूट के मोबाइल फोन बेचने जा रहे थे. निखिल ने बताया कि दो-ढाई महीने पहले रात में करीव 10 बजे एसआरएमएस के पीछे रामबाग चौराहे पर कंचनपुर गांव निवासी राहुल, विपिन उर्फ कारा ने बाइक प्लेटिना, एक मोबाइल फोन, 15 हजार रुपये एक व्यक्ति से छीने थे. हम तीनों ने 5-5 हजार रुपये बांटे थे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली