UP News: अलीगढ़ में रिटायर्ड फौजी को बंधक बनाकर 15 लाख की ज्वैलरी-नकदी लूटी, घर में घुसकर वारदात को दिया अंजाम
घटना की सूचना पर अलीगढ़ की थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना का मौका मुआयना किया है. पीड़ित की तहरीर पर पांच अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं डकैतों की खोज में पुलिस टीम जुट गई है. रिटायर्ड फौजी के भाई राशिद अली ने बताया कि बदमाश दीवार को काटकर बदमाश अंदर घुसे.
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद में थाना क्वार्सी के नगला पटवारी इलाके में रिटायर्ड फौजी के घर डकैतों ने धावा बोल दिया. रविवार आधी रात को घर में घुसे बदमाश 15 लाख रुपए की ज्वैलरी और करीब दो लाख रुपए नकद लूट ले गए. वहीं बदमाशों ने रिटार्यड फौजी और उनकी पत्नी की बंधक बनाकर पिटाई भी की, जिससे घायल होने पर दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिटायर्ड फौजी के भाई ने मंगलवार को बताया कि देर रात भाई घर में सो रहा था. अज्ञात बदमाशों ने घर की छत को काटा और सीढियों से नीचे घर में दाखिल हो गए. उन्होंने अंदर पहुंचते ही उनके भाई रिटायर्ड फौजी और भाभी को गन प्वाइंट पर ले लिया, विरोध करने पर मारा पीटा, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई है. बदमाशों ने घर में जमकर आतंक मचाया है. लगभग 30 तोला सोना और करीब दो लाख रुपए नकद लूट ले गए. बताया जा रहा है कि घर में उनकी पत्नी और सिर्फ फौजी रह रहे थे. भाई ने बताया कि घर के पीछे बनी छत की दीवार को काटकर बदमाश अंदर घुस आये. इसके बाद उन्होंने मेन गेट खोल दिया. जिससे अन्य बदमाश भी बेखौफ होकर घर में अंदर दाखिल हो गए. बदमाशों ने फौजी की पत्नी को गन पॉइंट पर ले लिया. वहीं रिटायर्ड फौजी के विरोध करने पर बदमाशों ने फौजी और पत्नी के साथ मारपीट भी की , दोनों घायलों को दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
15 लाख की ज्वैलरी लूटी
घटना की सूचना पर अलीगढ़ की थाना क्वार्सी पुलिस मौके पर पहुंची है और घटना का मौका मुआयना किया है. पीड़ित की तहरीर पर पांच अज्ञात डकैतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं डकैतों की खोज में पुलिस टीम जुट गई है. रिटायर्ड फौजी के भाई राशिद अली ने बताया कि बदमाश दीवार को काटकर बदमाश अंदर घुसे. और गन प्वांइट पर लेकर 15 लाख की ज्वैलरी और करीब दो लाख रुपए का कैश लूट ले गये. गहने फौजी की बेटी के बताए जा रहे हैं.
ठंड का मौसम शुरू होते ही बदमाश ज्यादा सक्रिय हो गए हैं. घटना को जिस प्रोफेशनल तरीके से बदमाशों ने अंजाम दिया है, उससे साफ जाहिर हो रहा है कि घर की रेकी की गई है. रिटायर्ड फौजी की तीन लड़कियां हैं. जो बाहर रहती हैं. रिटायर्ड फौजी और पत्नी घर पर अकेले रहते हैं. घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.