हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित एक व्यवसायी दिनेश प्रसाद सिंह के घर में डकैती की घटना घटी है. अपराधियों ने बंदूक की नोक पर डकैती की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में घर के मालिक दिनेश प्रसाद सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाई है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक घटना बीते देर शाम की है. दिनेश प्रसाद सिंह दूध कारोबारी हैं. गुरुवार शाम को अचानक उनके घर पर हथियार बंद चार अपराधी आ धमके. अपराधियों ने दिनेश प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी के हाथ पैर बांधकर उनके मुंह में टेप लगा दिया. उसके बाद डकैती की घटना को अंजाम दिया. दिनेश सिंह के घर से अपराधी जेवरात और ढाई लाख रुपए नगद पैसे लेकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दूध कारोबारी दिनेश प्रसाद सिंह के घर पहुंची.
दूध व्यवसायी दिनेश प्रसाद सिंह के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. दिनेश सिंह ने बताया कि गुरुवार की देर शाम करीब 8:30 बजे चार अपराधी उनके घर में अचानक घुस गए और दोनों पति-पत्नी को गन प्वॉइंट पर ले लिया. जिसके बाद अपराधियों ने घर के सारे लाइट्स ऑफ कर दिए और मोबाइल टॉर्च की रोशनी में डकैती चालू कर दी. सभी कमरों की तलाश कर अपराधियों ने कुछ जेवर और ढाई लाख रुपये नगद निकाल लिए. इतना ही नहीं उनकी पत्नी ने जो जेवर पहने थे उसे भी अपराधियों ने लूट लिया.
Also Read: Video : ऐसे दिया था चोरों ने 10 मिनट में 65 लाख की लूट को अंजाम, पुलिस ने किया खुलासा