Loading election data...

गिरिडीह के सरिया में हथियार के बल पर ट्रांसपोर्टर के घर डकैती, 6 लाख से अधिक की संपत्ति पर किया हाथ साफ

गिरिडीह में हथियार के बल पर ट्रांसपोर्टर के घर डकैती हुई है. चार अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. नगदी, जेवरात समेत 6 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2023 11:09 AM
an image

Giridih News: गिरिडीह के सरिया थाना इलाके के वन क्षेत्र कार्यालय के पीछे स्थित एक ट्रांसपोर्टर के आवास में अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. चार अपराधियों ने परिजनों को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया है. नगदी, जेवरात समेत 6 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ किया है. बता दें कि ट्रांसपोर्टर अरुण अग्रवाल के घर लूटपाट की गई है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में पीड़ित अरुण अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह वह अपने प्रतिष्ठान से शाम को लगभग 6:30 बजे रेंज ऑफिस के पीछे स्थित अपने आवास पर आया. बच्चों को दरवाजा खोलने को कहा. उनके परिजन जब तक दरवाजा खोलें तब तक नकाबपोश 4 अपराधियों ने उन्हें देसी कट्टा व चाकू का भय दिखाकर घेर लिया और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. इस बीच अपराधियों ने उसे धक्का देते हुए अंदर ले गया. परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया और अरुण अग्रवाल को सभी कमरे में पहुंचकर तिजोरी, अलमीरा, वगैरह खुलवाया. सोने-चांदी के जेवर लूट लिए. बच्चों के गुल्लक में रखे पैसे को भी अपराधियों ने नहीं छोड़ा. वहीं, परिजनों के मोबाइल फोन को भी लोग ले लिए. जिसे घर के बाहर कुछ दूर पर चलते समय फेंक दिए.

लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट की घटना

लगभग डेढ़ घंटे तक लूटपाट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया. इस बीच 6 लाख की संपत्ति को अपराधियों ने लूट लिया. डरे सहमे हुए पीड़ित जनों ने किसी तरह घटना की सूचना अपने रिश्तेदारों और बाजार के लोगों को दी. सूचना पाकर काफी संख्या में लोग जुटे. वहीं एसडीपीओ नौशाद आलम, सरिया थाना पुलिस प्रशासन सदल बल पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. इस घटना से सरिया के सभी व्यवसाय डरे सहमे हुए हैं.

Also Read: साहिबगंज जहाज हादसे में गंगा से निकाला गया छह हाइवा, 102 घंटे बाद मिला लापता ड्राइवर का शव

रिपोर्ट : मृणाल सिन्हा, गिरिडीह

Exit mobile version