आगराः भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष पर डकैती का केस दर्ज, सेना के जवान से लूटपाट और मारपीट का आरोप
आगरा शाहगंज के आदर्श नगर निवासी फिरोज खान आजाद सेना में नायब सूबेदार हैं और जोधपुर में तैनात हैं. वहीं उन्होंने बताया था कि उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है और पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. फिरोज खान ने थाना शाहगंज में सोमवार को एक मुकदमा दर्ज कराया था.
यूपीः आगरा के शाहगंज क्षेत्र के आदर्श नगर में क्रिकेट खेलते समय बॉल एक कार में लग गई, जिससे शीशा टूट गया. इसके बाद दो पक्षों में विवाद हुआ और दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. प्रथम पक्ष ने पहले एससी एसटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया. वहीं एक हफ्ते बाद दूसरे पक्ष ने इसमें मुकदमा दर्ज कराया है, और आगरा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित सहित चार लोगों को नामजद किया है. दूसरे पक्ष ने मुकदमे में इन सभी पर डकैती और पथराव का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि अभी तक पुलिस इस मामले में किसी भी आरोपी को चिन्हित नहीं कर पाई है.
25 मार्च का है मामला
मिली जानकारी के अनुसार शाहगंज के आदर्श नगर निवासी फिरोज खान आजाद सेना में नायब सूबेदार हैं और जोधपुर में तैनात हैं. वहीं उन्होंने बताया था कि उनके दादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी है और पिता सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. फिरोज खान ने थाना शाहगंज में सोमवार को एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि 25 मार्च को 20-25 लोग वाहन से आए और उनके साथ घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट की. बेटे इरशाद और भाई फरीद को लाठी-डंडों से पीटा और घर पर ईट फेंकी.
इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें किसी तरह से बचाया. लेकिन आरोपी चौकी पर भी पहुंच गए और पुलिस ने उनकी सुनवाई नहीं की. वहीं उनके पास इस घटना का वीडियो भी है लेकिन पुलिस ने फिर भी उनके खिलाफ उल्टा केस कर दिया. वहीं उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस आयुक्त से शिकायत की है. जिसमें मिथिलेश मौर्य, गोगा मौर्य, आयुष मौर्य, शेलू पंडित और अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला
आपको बता दें इससे पहले त्रिवेणी नगर गढ़ी भदोरिया निवासी मिथिलेश मौर्य ने फिरोज खान और फरीद खान, इरशाद, गफ्फूर और तीन अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें मिथलेश ने बताया था कि 25 मार्च को वह अपने परिवार के साथ आदर्श नगर मित्तल हॉस्पिटल गई थी. जहां उन्हें समधी से मुलाकात करनी थी. उन्होंने अपनी गाड़ी हॉस्पिटल के सामने खड़ी कर दी तभी वहां खड़े एक युवक ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया.
Also Read: आगरा: जापानी पर्यटकों के साथ ठगी करने वाले दो चालक गिरफ्तार, टैक्सी किराया के नाम पर ऐंठे थे लाखों रुपये
सबूतों के आधार पर होगी कार्रवाई
विरोध करने पर युवक के साथ अन्य लोग भी आ गए और उन्होंने अभद्रता गाली गलौज की व जाति सूचक शब्द बोले. जिसके आधार पर पुलिस ने बलवा, गाली गलौज, जान से मारने की धमकी, एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. वहीं इस पूरे मामले पर एसीपी लोहामंडी गिरीश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें विवेचना की जा रही है. सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.