Dhanbad Crime news: उलीडीह जैसी धनबाद मुथूट फिनकॉर्प में हुई डकैती, बरामद बाइक जमशेदपुर से हुई थी चोरी

उलीडीह में डकैती के तर्ज पर ही बदमाशों ने धनबाद में भी सुबह 10 बजे मुथूट फिनकॉर्प में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद दोनों ओर से गोली चलने पर एक अपराधी मारा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2022 2:25 PM
an image

Dhanbad news: धनबाद बैंक मोड़ स्थित मुथूट फिनकॉर्प में मंगलवार सुबह डकैती करने पहुंचे अपराधियों से जमशेदपुर पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस ने उलीडीह में 18 अगस्त को बैंक ऑफ इंडिया में हुए डकैती मामले में पूछताछ की. गिरफ्तार युवक कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. युवकों में समस्तीपुर निवासी मो. आसिफ और लखीसराय निवासी राघव शामिल है. दोनों के पास से इंदौर के पता वाले आधार कार्ड है, जिसमें मो. आसिफ का नाम निर्मल सिंह पवार है, वहीं राघव का नाम गुंजन है. पुलिस के अनुसार उलीडीह बैंक ऑफ इंडिया में डकैती में बिहार के शातिर अपराधी शामिल है. गिरोह ने बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश और उड़ीसा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है. गिरोह के सदस्य गया, बख्तियारपुर और समस्तीपुर के रहने वाले हैं.

उलीडीह की तरह दिया वारदात को अंजाम

उलीडीह में डकैती के तर्ज पर ही बदमाशों ने धनबाद में भी सुबह 10 बजे मुथूट फिनकॉर्प में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह दलबल के साथ पहुंचे. जिसके बाद दोनों ओर से गोली चलने पर एक अपराधी मारा गया. जबकि दो फरार हो गये. वही, दो अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही. घटनास्थल से बरामद की गयी दो बाइक में एक बाइक (जेएच 05 बीपी 6199 ) जमशेदपुर से चोरी की गई थी. वहीं जबकि दूसरा बाइक (जेएच 01 सीपी 6056) रांची से चोरी की गयी है.

डॉ. पीके सिंह अखिलेश सिंह के गिरोह के साथ मुठभेड़ में भी शामिल थे. धनबाद में मुथूट फिनकॉर्प में डकैती करने पहुंचे एक अपराधी को मार गिराने वाले बैंक मोड़ थाना प्रभारी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह पूर्व में बिष्टुपुर थाना प्रभारी रह चुके हैं. भुइयांडीह बस स्टैंड में अखिलेश सिंह के गिरोह के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़ में भी डॉ.प्रमोद कुमार सिंह शामिल थे. जिसमें चार अपराधी मारे गये थे.

Exit mobile version