झारखंड में हिमाचल प्रदेश के एडीजी के घर हुई डकैती, गार्डों को बंधक बनाकर लूटे सामान
हिमाचल प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा के धनबाद स्थित घर पर सोमवार की आधी रात के बाद डकैतों ने धावा बोलकर लाखों का सामान लूट लिया. करीब एक दर्जन डकैत रात 12 बजे के बाद एलसी रोड स्थिति हिमाचल प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक के घर पहुंचे.
धनबाद (संजीव झा) : हिमाचल प्रदेश कैडर के आइपीएस अधिकारी डॉ अतुल वर्मा के धनबाद स्थित घर पर सोमवार की आधी रात के बाद डकैतों ने धावा बोलकर लाखों का सामान लूट लिया. करीब एक दर्जन डकैत रात 12 बजे के बाद एलसी रोड स्थिति हिमाचल प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक के घर पहुंचे.
घर की सुरक्षा के लिए तैनात दो निजी गार्ड को बंधक बनाया. उनके साथ मारपीट की. मोबाइल छीन लिये. इसके बाद सब अंदर दाखिल हुए और कमरों के दरवाजों को तोड़ डाला. सभी आलमीरा को तोड़ा, एक-एक दराज को खंगाला. बिस्तर को भी इधर-उधर कर दिया.
गृह स्वामी के नहीं रहने के कारण डकैत कितना सामान ले गये हैं, इसका पता नहीं चल पाया है. लेकिन, जानकारों के अनुसार, भारी मात्रा में स्वर्णाभूषण के अलावा अन्य कीमती सामान भी डकैत ले गये हैं. घर में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी डकैत लेकर चले गये.
Also Read: SBI के कर्मचारियों को महिलाओं ने बनाया बंधक, बैंक में जड़ा ताला, देर शाम पहुंची पुलिस…सनद हो कि एडीजी के पिता डॉ पीएन वर्मा, जो शहर के प्रसिद्ध सर्जन थे, का वर्ष 2019 में निधन हो गया था. इसके बाद यहां घर का कोई सदस्य नहीं रहता.
एडीजी के घर डकैती की सूचना के बाद एसएसपी असीम विक्रांत मिंज सहित धनबाद पुलिस के सभी वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. खोजी कुत्ता भी मंगाया गया है. जहां घटना हुई है, वहां से डीडीसी का बंगला मुश्किल से 200 मीटर की दूरी पर है. एडीजी के घर के पास दो नर्सिंग होम भी चलता है.
Also Read: पांचवीं कक्षा की छात्रा से पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, ग्रामीणों ने दो आरोपियों के हाथ-पैर काटेPosted By : Mithilesh Jha