15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा के व्यवसाई से ट्रेन में लूटपाट, हाटे बाजार एक्सप्रेस से दो करोड़ के जेवरात लेकर भागे अपराधी

हाटे बाजार एक्सप्रेस में अपराधियों ने एक स्वर्ण व्यवसाई को लूट लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर तकरीबन दो करोड़ के जेवरात लूटे और फरार हो गए.

सियालदह से कटिहार आ रही हाटे बाजार एक्सप्रेस ट्रेन में सुबह के 9 बजे लूट की घटना हुई है. यहां अपराधियों ने हथियार के बल पर व्यापारी से लगभग दो करोड़ के जेवरात लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकलते हैं.

पुत्र के साथ सफर कर रहा था व्यवसाई

व्यवसाई अपने 14 वर्षीय पुत्र के साथ सफर कर रहे थे उसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. अपराधी काढ़ागोला स्टेशन पर सवार होते हैं. और काढ़ागोला से बखरी के बीच में लूट की घटना को अंजाम देकर उतर जाते हैं. मामला नवगछिया के जिआरपी एव आरपीएफ थाना का है.

मधेपुरा में है दुकान 

मधेपुरा में यह स्वर्ण व्यवसाई न्यू सोनी ज्वेलर्स के नाम से बेहद प्रतिष्ठित दुकान चलाते हैं. शादी ब्याह का सीजन एवं त्योहारों को लेकर कोलकाता से लगभग ढाई किलो सोने के जेवरात खरीद कर आ रहे थे इसी क्रम में आंख में मिर्ची का पाउडर झोंक कर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों ने ट्रेन से उतरने के बाद गोली चलाई और पैदल ही भाग निकले.

ट्रेन असुरक्षित होती जा रही

हाटे बाजार एक्सप्रेस से कोलकाता जाकर कोसी के लोग व्यापार करते रहे हैं. वहां से कच्चा माल खरीद कर इस इलाके में सोना चांदी का व्यापार होता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह ट्रेन असुरक्षित होती जा रही है. शनिवार की हुई इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों के बीच चिंता की लहर पैदा की है व्यापारियों ने कहा जिस तरह घटना को अंजाम दिया गया है वह काफी चिंताजनक है.

3 लूटेरों ने घटना को दिया अंजाम 

काढ़ागोला स्टेशन पर एसी फर्स्ट क्लास में 3 अज्ञात लुटेरे सवार होते हैं. फिर थोड़ी दूर में लूट की घटना को अंजाम देकर उतर जाते हैं. इस बात की जांच होनी चाहिए कि ट्रेन वहां क्यों रोकी गई. इसके साथ ही यह भी सोचने वाली बात है कि उतरने के बाद तीनों लुटेरों में से एक ने अपने पिस्टल से गोली चलाई थी. लेकिन गोली आवाज सुनने के बाद भी ट्रेन में चल रहे जीआरपी द्वारा कोई कदम नहीं उठाया जाना जाहिर करता है कि यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है.

Also Read: पटना में फिर टला विमान हादसा, टेकऑफ से पहले रनवे पर रोकी गई स्पाइस जेट की फ्लाइट
जीआरपी ने कोई एक्शन नहीं लिया

ट्रेन से उतरकर पैदल भागे अपराधियों को खदेड़ने तक के लिए जीआरपी ने कोई एक्शन नहीं लिया एसी कोच में अपराधियों का चढ़ना और घटना को अंजाम देकर बीच रास्ते में ट्रेन से उतर जाना. साथ की फायरिंग भी करना यह किसी षड्यंत्र की तरफ इशारा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें