Jharkhand News: झारखंड के घाटशिला कॉलेज में रॉकेट में विस्फोट, 8 छात्र-छात्राएं घायल, ऐसे हुई घटना

Jharkhand News: घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान इंटर भौतिक विभाग के विद्यार्थियों ने रॉकेट बनाया था. इस रॉकेट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गयी और उसकी वजह से रॉकेट में विस्फोट हो गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2022 8:08 PM

Jharkhand News: पश्चिम बंगाल से सटे झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में एक कॉलेज में रॉकेट में विस्फोट हो गया. इसमें कम से कम 8 छात्र-छात्राएं घायल हो गयीं. सोमवार को घाटशिला अनुमंडल में स्थित घाटशिला कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी थी. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

प्रदर्शनी के दौरान हुआ विस्फोट

घाटशिला कॉलेज में शैक्षणिक मॉडल प्रदर्शनी के दौरान इंटर भौतिक विभाग के विद्यार्थियों ने रॉकेट बनाया था. इस रॉकेट में कुछ तकनीकी गड़बड़ी हो गयी और उसकी वजह से रॉकेट में विस्फोट हो गया. इस घटना में आसपास मौजूद लगभग आठ छात्र-छात्राओं को आंशिक चोटें आयीं हैं.

Also Read: Jharkhand: घाटशिला महिला महाविद्यालय का वीसी ने किया औचक निरीक्षण, गायब मिले शिक्षकों को किया शो-कॉज
विस्फोट के बाद कॉलेज में मची अफरा-तफरी

विस्फोट के बाद कॉलेज में अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल सभी घायल विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट में छात्रा कुलसुम परवीन गंभीर रूप से घायल हो गयी है. चिकित्सकों ने बताया कि अचानक प्रेशर डाउन होने से वह अचेत हो गयी.

गलती से उड़ने की बजाय दबा दिया फटने का बटन‌

घटना के संबंध में इंटर के प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने बताया कि मॉडल प्रदर्शनी के दौरान नफीस अख्तर, कुलसुम परवीन समेत उनकी टीम में शामिल छात्र-छात्राओं ने राकेट का मॉडल तैयार किया था. इसका पहले पूरी तरह परीक्षण किया गया. सफल होने के बाद सोमवार को इसे प्रदर्शनी में लाया गया.

Also Read: घाटशिला के पुनगोड़ा जंगल पहुंचे 28 हाथी, गांव में 3 जंगली हाथियों को देख दहशत में लोग
उड़ने से पहले जमीन पर ही फट गया रॉकेट

अतिथि जब मॉडल्स का अवलोकन कर रहे थे, उसी दौरान छात्रों ने बताया कि यह रॉकेट उड़कर ऊपर फटता भी है. इसके बाद खुली जगह में इसे उड़ाने की तैयारी चल ही रही थी कि किसी दूसरे बच्चे ने उड़ने की बजाय फटने वाला बटन दबा दिया. यही वजह है कि रॉकेट उड़ने से पहले ही जमीन पर फट गया. आसपास खड़े बच्चे इसकी चपेट में आ गये. चिंता की कोई बात नहीं है. बच्चों को हल्की चोटें आयीं हैं.

घबराये हुए हैं घायल बच्चे : शिक्षक

बताया जाता है कि इस रॉकेट मॉडल को बनाने में पोटैशियम, नाइट्रेट तथा शुगर का इस्तेमाल किया गया था. इसके जो भी मैटेरियल्स थे, सभी पीवीसी के थे. इसका वजन लगभग दो किलो था. शिक्षकों ने बताया कि इस घटना में घायल हुए सभी बच्चे घबराये हुए हैं, लेकिन स्थिति सामान्य है.

Also Read: Jharkhand : घाटशिला में बाघिन का आतंक, लोगों के जंगल जाने और आग जलाने पर लगी रोक
प्रदर्शनी में पेश किये गये थे 39 मॉडल

इस प्रदर्शनी में भौतिक विभाग की ओर से कुल 39 मॉडल तैयार किये गये थे. घायल छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से सौरभ नामाता, राहुल कैयवर्त, सुनील महतो, अमन कुमार झा, आरती हेम्ब्रम, सुदीप शाह, अभि अख्तर, कुलसुम परवीन शामिल हैं.

रिपोर्ट: अजय कुमार पांडेय, घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम

Next Article

Exit mobile version