T20 World Cup: रोहित शर्मा ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ कैसे खेलेगी टीम इंडिया, वर्ल्ड कप जीतने का लक्ष्य

रोहित शर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य विश्व कप जीतने की है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिये हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी. वर्ल्ड कप जीते इतने दिन हो गये हैं.' भारत को वर्ल्ड कप ट्राफी जीते 11 साल हो गये हैं.

By Sanjeet Kumar | October 20, 2022 8:27 AM

Rohit Sharma Interview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा. टीम इंडिया इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह किस तरह इस बड़े टूर्नामेंट में उतरेगी. उन्होंने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य ट्रॉफी जीतने की है, वर्ल्ड कप जीते काफी दिन हो गये हैं. हालांकि टीम के सामने कई चुनौतियां होंगी.’

वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हूं: रोहित

बतौर कप्तान रोहित शर्मा का 2022 टी20 वर्ल्ड कप पहला आईसीसी टूर्नामेंट है. रोहित ने ‘बीसीसीआई डॉट टीवी’ पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में कहा, ‘टीम की कप्तानी करना बड़े सम्मान की बात है. कप्तान के तौर पर यह मेरा पहला वर्ल्ड कप है इसलिये मैं इसके बारे में काफी उत्साहित हूं. यहां आना और कुछ विशेष करना शानदार मौका है.’ बता दें कि भारत को पिछली वर्ल्ड कप ट्राफी जीते 11 साल हो गये हैं. भारतीय टीम ने आईसीसी में अंतिम खिताब 2013 में चैम्पिंयस ट्राफी में हासिल किया था. रोहित ने कहा, ‘अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं. वर्ल्ड कप जीते इतने दिन हो गये हैं. ‘


Also Read: IND vs PAK: एशिया कप 2023 को न्यूट्रल जगह कराने पर बौखलाया PCB, एशियाई क्रिकेट परिषद से आपात बैठक की मांग
23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘शुरूआत में यह बड़ा मैच है लेकिन हम ‘रिलैक्स’ रहेंगे और बतौर खिलाड़ी हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान लगाये रखेंगे. हमारे लिये यही अहम होगा.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा उद्देश्य और सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिये हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी. इसलिये हमारे लिये एक समय में एक चीज करना अहम होगा और प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा जिससे हम भिडेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल्स के बारे में नहीं सोचें.’ (भाषा इनपुट)

Next Article

Exit mobile version