14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Singham 3: इस दिन से सिंघम 3 की शूटिंग शुरू करेंगे अजय देवगन, सामने आई ये डिटेल्स

रोहित शेट्टी ने कहा, "हमने पहले ही सिंघम 3 पर काम करना शुरू कर दिया है. मुझे सिंघम फिल्म बनाए हुए काफी समय हो गया है. हम अगले साल अप्रैल में शूटिंग शुरू करेंगे. अजय सर अपने दूसरे कमिटमेंट्स में बिजी हैं और मैं सर्कस में भी व्यस्त हूं."

रोहित शेट्टी आधुनिक युग के सबसे सफल निर्देशकों में से एक हैं. उन्हें अपनी कॉप यूनिवर्स के लिए अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार को सिंघम, सिम्बा और सूर्यवंशी के रूप में एक साथ मिला है. वहीं रणवीर सिंह के साथ उनकी आगामी फिल्म सर्कस 23 दिसंबर को रिलीज के लिए तैयार है. अब रोहित ने पिंकविला के साथ एक विशेष इंटरव्यू में बताया कि सिंघम 3 की तैयारी का काम शुरू हो चुका है.

अगले साल अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग

रोहित शेट्टी ने कहा, “हमने पहले ही सिंघम 3 पर काम करना शुरू कर दिया है. मुझे सिंघम फिल्म बनाए हुए काफी समय हो गया है. हम अगले साल अप्रैल में शूटिंग शुरू करेंगे. अजय सर अपने दूसरे कमिटमेंट्स में बिजी हैं और मैं सर्कस में भी व्यस्त हूं. इसलिए अप्रैल तक, हम सिंघम 3 शुरू करेंगे. यह अब तक का सबसे बड़ा कॉप यूनिवर्स बनने जा रहा है.”

अजय सर और अक्षय सर एक पुराने स्कूल से आते हैं

आज के समय में एक मल्टी-स्टारर फिल्म बनाना मुश्किल है और रोहित जोर देकर कहते हैं कि उनके लिए यह उतना मुश्किल काम नहीं है जितना कि उनके कलाकारों को उनके कौशल पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा, “अजय सर और अक्षय सर एक पुराने स्कूल से आते हैं, जहां वे कई हीरो फिल्में करने में विश्वास करते हैं. रणवीर को विश्वास है कि मैं उन्हें सही तरीके से पेश करूंगा.”

मुझे ऐसी फिल्में बनाने में कभी समस्या नहीं हुई

उन्होंने आगे कहा, “मुझे ऐसी फिल्में बनाने में कभी समस्या नहीं हुई, लेकिन युवाओं को चाहिए अपने मैनेजर की न सुनें और दो हीरो वाली फिल्मों पर काम करना शुरू करें. उन्हें अपनी असुरक्षा को पीछे छोड़ देना चाहिए, नहीं तो मेकर्स के लिए बड़े पैमाने की फिल्में बनाना मुश्किल होगा. 2 साल बाद, फिर से कंटेट वाली फिल्में काम करेंगी. बड़े पैमाने पर दर्शक आएंगे और देखेंगे.”

Also Read: आमिर खान: मैं इस ट्रेंड से वाकई दुखी हूं, लोगों से दरख्‍वास्‍त है कि प्लीज जाकर मेरी फिल्‍म देखें
कॉप यूनिवर्स में जल्द इंट्री करेंगी एक फीमेल स्टार

सूर्यवंशी के प्रमोशन के दौरान रोहित शेट्टी ने पिंकविला को विशेष रूप से पुष्टि की थी कि एक महिला पुलिस अधिकारी जल्द ही उसके कॉप यूनिवर्स में इंट्री करेंगी. बता दें कि रोहित शेट्टी के आनेवाले प्रोजेक्ट्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ इंडियन पुलिस फोर्स, रणवीर सिंह के साथ सर्कस भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें