रोहतास: विकास योजनाओं की राशि गबन में आरोपित मुख्य पार्षद गिरफ्तार, कई महीनों से थी फरार

बिहार के रोहतास जिले में योजनाओं की राशि का गबन मुख्य पार्षद को भारी पड़ा. जनता के पैसे को डकारने के आरोप में पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई के बाद रोहतास सहित पूरे बिहार में हडकंप मचा हुआ है. मामला रोहतास में सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद कंचन देवी से जुड़ा है. जिनके उपर कार्रवाई की गई है और राशि गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2021 9:58 AM
an image

बिहार के रोहतास जिले में योजनाओं की राशि का गबन मुख्य पार्षद को भारी पड़ा. जनता के पैसे को डकारने के आरोप में पार्षद को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस कार्रवाई के बाद रोहतास सहित पूरे बिहार में हडकंप मचा हुआ है. मामला रोहतास में सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद कंचन देवी से जुड़ा है. जिनके उपर कार्रवाई की गई है और राशि गबन के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.

कंचन देवी पर नगर परिषद में विकास योजनाओं को पूरा किए बिना राशि निकासी का आरोप लगा था. मुख्य पार्षद कंचन देवी पर नगर परिषद की आठ योजनाओं का बिना क्रियान्वयन कराए 62 लाख रुपय गबन करने का मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपनी कार्रवाई शुरू की थी. जांच शुरू हुइ तो कंचन देवी पिछले कई महीनों से फरार चल रही थी.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नगर थाना के बेदा के पास एक मकान में मुख्य पार्षद कंचन देवी छुपी हुई हैृ.जिसके बाद धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की गई.गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई. महिला पुलिस बल के साथ छापामारी की गइ और मुख्य पार्षद कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया गया. रोहतास एसपी आशीष भारती ने कई योजनाओं में बिना कार्य कराए सरकारी राशि की निकासी मामले में गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

Also Read: Bihar Flood Effect: गोद में दूल्हा तो नाव पर विदा हुई दूल्हन, बिहार के गांवों में विवाह के लिए आफत बनी बाढ़

बताया गया कि जिलाधिकारी के उक्त निर्देश के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने स्थानीय नगर थाने में तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, मुख्य पार्षद कंचन देवी सहित कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.नगर थाने मे धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी, 406/34 के तहत कांड संख्या 156/21 दर्ज हुआ था जिसके आलोक में गिरफ्तारी की कार्रवाई हुई है.

मुख्य पार्षद की गिरफ्तारी से गबन करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.जहाँ एक तरफ सासाराम नगर परिषद की सियासत में गर्माहट आ चुकी है वहीं दूसरी तरफ नगर परिषद में भ्रष्टाचार के सच से पर्दा उठने लगा है.इस कार्रवाई के बाद इस गबन से जुड़े कई सच सामने आने की संभावना है. अफसरों व इंजीनियर पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Exit mobile version